Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

Varanasi News : बीएचयू में एलएलएम के छात्र ने हॉस्टल में दी जान, पिछले 6 महीनों में कैंपस में बढ़ीं आत्महत्या की घटनाएं

Janjwar Desk
20 Oct 2022 7:36 AM GMT
Varanasi News : बीएचयू में एलएलएम के छात्र ने हॉस्टल में दी जान, पिछले 6 महीनों में कैंपस में बढ़ीं आत्महत्या की घटनाएं
x

Varanasi News : बीएचयू में एलएलएम के छात्र ने हॉस्टल में दी जान, पिछले 6 महीनों में कैंपस में बढ़ीं आत्महत्या की घटनाएं

Varanasi News : बनारस में बीएचयू के अंबेडकर हॉस्टल में एलएलएम के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, गुरुवार की सुबह कानून के छात्र की आत्महत्या की खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी सुना अवाक रह गया...

बनारस से पवन कुमार मौर्य की रिपोर्ट

Varanasi News : बनारस में बीएचयू के अंबेडकर हॉस्टल में एलएलएम के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गुरुवार की सुबह कानून के छात्र की आत्महत्या की खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी सुना अवाक रह गया।

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हाल के छह महीनों में कई छात्रों ने आत्महत्या कर ली। 27 जून को बीएचयू आईआईटी के एमटेक छात्र भगवान सिंह (28) ने विश्वेश्वरैया हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी थी। वहीं, 01 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय बीएचयू वाइस प्रिंसिपल ने द्वारा नौवीं के छात्र मयंक के माता-पिता को स्कूल में अपमानितकिए जाने वह सुसाइड कर लिया। इसके बाद आज यानि बुधवार की रात में एक छात्र ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गुरुवार की सुबह कानून के छात्र की आत्महत्या की खबर आग की तरह फ़ैल गई और जिसने भी सुना अवाक रह गया। बीएचयू के कई पुरातन स्कॉलर यह चर्चा करते मिले कि आखिर ऐसा क्या हो गया है कि बीएचयू के कैम्पस में महीने दो महीने भी नहीं बीत रहा है की, कोई न कोई छात्र मौत चुन ले रहा है। पहले ऐसा बहुत कम होता था।

बहरहाल, बीएचयू प्रशासन ने बताया कि फांसी लगाने वाले छात्र का नाम प्रेम शंकर खरवार है। उसकी उम्र 25 साल बताई रही है। प्रेम शंकर बीएचयू के फैकल्टी ऑफ लॉ में एलएलएम फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। छात्र वर्ष 2021-22 में प्रवेश लिया था। छात्र मौत की खबर उसके परिवार को दे दी गई है। इधर, अपने साथियों के बिछड़ जाने से लॉ फैकल्टी में शोकजनक माहौल है।

लंका थाना पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फांसी लगाने के पीछे वजह अभी पता नहीं चल सकी है। उसके कमरे से कोई सुसाइड लेटर भी पुलिस को नहीं मिला है। प्रेम ने बुधवार रात बीएचयू के भीमराव अंबेडकर छात्रावास के रूम नंबर-57 में आत्महत्या की। दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इसके बाद कई फोन किए, जवाब नहीं मिला, तो खिड़की खोलकर झांका तो, देखा कि प्रेम शंकर ने फांसी लगा ली है और उसका शव पंखे पर लटका हुआ था। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाना से पुलिस को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया।

बेटे का शव देख फूट-फूट कर रोने लगे पिता

खबर मिलते ही प्रेम शंकर के पिता भरत राम बीएचयू आ गए. चलने-फिरने में असक्षम भरत अपने बेटे का शव देखते ही फूट-फूट कर रोने लगे. उनके आंसू काफी देर तक थम ही नहीं रहे थे। पिता ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे तक सब कुछ ठीक था। उसने फोन पर बात की बोला कि सब सही है सोने जा रहे हैं। हालांकि, प्रेम शंकर दो महीने सेडिप्रेशन की दवा खा रहा था। चार भाई में वह सबसे छोटा था। हॉस्टल के दोस्तों ने बताया कि वह गुमसुम था, मगर कभी कोई बात शेयर नहीं करता था। आज प्रेम शंकर के शव का पोस्टमॉर्टम होगा।

06 अगस्त 2022

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बीएफए के छात्र ने फांसी लगा कर जान दे दी थी। वह छित्तूपुर क्षेत्र में स्थित एक लॉज में किराये पर रहता था। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था। तब इंस्पेक्टर लंका बृजेश सिंह के अनुसार फांसी लगाने वाले छात्र के मित्र ने घटना की सूचना दी। बताया कि 'खुदकुशी करने वाले छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में डिप्रेशन के कारण आत्महत्या का मामला बन रहा है।'

मां-बाप का अपमान बर्दाश्त नहीं : 01-08-2022

केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के 9वीं के छात्र मयंक यादव (15) ने एक अगस्त को फांसी लगाकर जा दे दी। परिजनों ने बताया कि 10 दिन पूर्व मयंक गलती से मोबाइल लेकर स्कूल चला गया था। आरोप है कि क्लास में मोबाइल पकड़े जाने के कारण शिक्षकों और वाइस प्रिंसिपल ने अपमानित किया। एक सप्ताह के लिए क्लास से सस्पेंड कर दिया गया। मामले में वाइस प्रिंसिपल ने बीते सोमवार को मयंक के माता-पिता को फोन कर खूब सनाया था। माता-पिता जब स्कूल गए तो अपमानित किया गया। मोबाइल ले जाने के कारण माता-पिता की बेइज्जती करने से मयंक काफी आहत था।

प्लेसमेंट नहीं हुआ तो चुना लिया मौत : 06-08-2022

वाराणसी के बीएचयू आईआईटी के एमटेक छात्र भगवान सिंह (28) ने विश्वेश्वरैया हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। लंका पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लिया है। छात्र के इस कठोर फैसले से परिजन और दोस्त सदमे में हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि, प्लेसमेंट नहीं होने से छात्र अवसाद में चला गया था। बता दें कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाथरस के हसायन थाना अंतर्गत पिछौती गांव निवासी भगवान सिंह बीएचयू आईआईटी से एमटेक (मैकेनिकल) द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह विश्वेश्वरैया छात्रावास के कमरा संख्या 228 में रहा करता था। बता दें कि, सुबह कुछ देर के लिए वह कमरे से निकला और फिर कमरे में लौट गया। इसके बाद वह कमरे से बाहर ही नहीं निकला।

Next Story

विविध