Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

सरकार के 50 दिन पूरे होने पर तेजस्वी का हमला- जनसरोकारी मुद्दों को तिलांजलि देकर बिहार को ठगा

Janjwar Desk
31 Dec 2020 6:31 AM GMT
सरकार के 50 दिन पूरे होने पर तेजस्वी का हमला- जनसरोकारी मुद्दों को तिलांजलि देकर बिहार को ठगा
x

File photo

तेजस्वी यादव राज्य में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद से ही लगातार हमलावर हैं और सरकार की नाकामी की बात उठाते रहे हैं..

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में नई सरकार के बने 50 दिन पूरे हो चुके हैं। इसे लेकर भले ही सत्तारूढ़ एनडीए सरकार में कोई हलचल न हो, पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मौके पर राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव राज्य में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद से ही लगातार हमलावर हैं और सरकार पर नाकामी की बात उठाते रहे हैं। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बता चुके हैं और अपराध के मामले में राज्य में महाजंगलराज की बात कहते रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा 'घोर स्वार्थ की नींव पर टिकी बिहार की अनैतिक और अवैध सरकार ने मात्र 50 दिनों में ही 20 लाख नौकरियाँ, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई व कारवाई जैसे जनसरोकारी मुद्दों को तिलांजलि देकर फिर बिहार को ठगा है।'


उन्होंने राज्य सरकार को चुनावी वादा याद दिलाते हुए 20 लाख रोजगार की बात कहते हुए तंज किया है। तेजस्वी यादव ने कहा 'बिहार के किसान, बेरोज़गार, शिक्षक, युवा और संविदाकर्मी NDA की नौटंकी देख रहे है। बिहार में लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, हत्या और अपराध की सुनामी आई हुई है फिर भी महाजंगलराज के महाराजा चुप हैं।'

तेजस्वी यादव राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध चुके हैं। बीते 29 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर तंज किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था 'किसी ने कहा था अगर यहाँ अपराध हो जाए तो दिल्ली वाले बेटे को याद कर लेना? क्या हुआ जी??'

उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 5 साल में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। इसके पहले राजद ने भी अपनी सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था।

Next Story

विविध