Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Indian Citizenship : भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे 7 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी, चीन के लोगों ने भी किया था आवेदन

Janjwar Desk
22 Dec 2021 12:23 PM GMT
Indian Citizenship : भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे 7 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी, चीन के लोगों ने भी किया था आवेदन
x
Indian Citizenship : संसद सदस्य अब्दुल वहाब ने भारत सरकार से पूछा था कि वर्तमान में भारतीय नागरिकता पाने के लिए कितने आवेदन आए हैं और वे किस देश से हैं....

Indian Citizenship : गृहमंत्रालय ने संसद को जानकारी दी है कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) पाने का इंतजार कर रहे हैं। गृहमंत्रालय ने बताया कि 7306 पाकिस्तानी (Pakistani Citizen) भारतीय नागरिकता पाने का इंतजार कर रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय नागरिकता के लिए लंबित लगभग सत्तर प्रतिशत आवेदन पाकिस्तानियों के हैं। राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि भारतीय नागिरकता के लिए आवेदन करने वाले 10635 आवेदकों में से 14 दिसंबर 2021 तक 7306 पाकिस्तान से थे।

संसद सदस्य अब्दुल वहाब ने भारत सरकार से पूछा था कि वर्तमान में भारतीय नागरिकता पाने के लिए कितने आवेदन आए हैं और वे किस देश से हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए गृहराज्यमंत्री ने बताया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से 1152 आवेदन लंबित हैं, इसके बाद 428 राज्यविहीन (जिन्हें कोई भी देश अपना नागरिक नहीं मानता) लोग हैं, श्रीलंका औऱ यूएसए से 223, नेपाल से 189 और बांग्लादेश से 161 आवेदन पेंडिंग हैं। मंत्री ने बताया कि चीन के 10 आवेदकों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था।

बता दें कि भारतीय नागरिकता प्रदान करने की शक्ति गृहमंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) के पास होती है जो विस्तृत सत्यापन और जांच के बाद आवेदन को मंजूरी देती है। हालांकि इन लंबित आवेदनों के अलावा केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि साल 2016 से 2020 के दौरान कुल 4177 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है।

गृहराज्यमंत्री ने वर्ष 2016 से 2020 के दौरान भारतीय नागरिकता प्रदान किए जाने वाले लोगों का ब्योरा देते हुए बताया, साल 2016 में 1106, 2017 में 817, 2018 में 628, 2019 में 987 और 2020 में 639 व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है।

गृहराज्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 से 2021 के दौरान पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन और ईसाई अल्पसंख्यक समूहों से नागरिकता के लिए कुल 8244 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से 3117 व्यक्तियों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है।

Next Story

विविध