Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

PM Modi के गुजरात में भीड़ द्वारा आतंकी बता मुस्लिम युवक को रिवॉल्वर की बट से पीटने और जबरन 'जय श्री राम' बुलवाने का आरोप

Janjwar Desk
27 Feb 2022 8:02 AM GMT
gujrat crime news
x

(गुजरात में भीड़ ने मुस्लिम युवक को रिवॉल्वर की बट से पीटा)

Gujrat News: मोहम्मद इलियास ने बताया कि, 'पुलिस उपाधीक्षक, खटाना, अस्पताल आए। उन्होंने हम पर सांप्रदायिक गालियां दीं। उसने हमें 'मुल्ले' कहा और हमें गालियां दीं...

Gujrat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात में जिला भरूच स्थित शेरा गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद अताउल्लाह (Ataullah) पर एक हिंदूत्ववादी भीड़ ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब वे अपने काम से घर वापस लौट रहे थे। लगभग 9 लोगों के एक समूह ने मुस्लिम व्यक्ति की कार पर पथराव किया, उसकी पिटाई की और उसे जबरन 'जय श्री राम' कहने के लिए मजबूर किया गया।

इस घटना के बाद अताउल्लाह (Ataullah) ने गोदरा (Godra) के ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। हालांकि अब अताउल्लाह के खिलाफ जवाबी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसपर अताउल्लाह ने कहा कि, 'मैं पीड़ित हूं और वे मुझे अब अपराधी के रूप में पेश कर रहे हैं। मैं अपने शरीर को हिला नहीं सकता और इस हालत में, वे मुझे गिरफ्तार करने आए हैं।'

मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाले अताउल्लाह ने एक इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट से बात करते हुए कहा कि जब वह काम से घर लौट रहे थे तो हिंदुत्व के हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया। 'मेरी कार के ठीक पीछे एक कार आकर रुकी थी। 3-4 लोग बाहर आए और मुझे पीटना शुरू कर दिया।'

अताउल्लाह ने आरोप लगाते हुए बताया कि, उनके सिर पर वार किया गया और चेहरे पर मुक्का मारा गया। 'उन्होंने मेरी दाढ़ी खींच ली। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मुझे आतंकवादी (Terrorist) कहा।'

अताउल्लाह ने यह भी कहा कि उन्हें 'जय श्री राम' का जाप करने के लिए मजबूर किया गया था। 'जब मैंने मना किया, तो उनमें से एक कार के पास गया, एक रिवॉल्वर लिया और मुझपर रिवॉल्वर की बट से हमला किया। फिर उसने मेरे सिर पर रिवॉल्वर तान दी और मुझे धमकी दी कि अगर मैं 'जय श्री राम' नहीं कहूंगा, तो वह मुझे मार डालेगा। वह चिल्लाया कि मुझे यहाँ (भारत में) रहने का अधिकार नहीं है और मैं यहाँ खाता हूँ और यहाँ रहता हूँ और 'जय श्री राम' का जाप नहीं करता।'

हेट क्राइम सर्वाइवर गोधरा के सरकारी सिविल अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती है। उसके सिर और दाहिने पैर में एक और चोट है जिसे पट्टी कर दिया गया है। अताउल्लाह कहते हैं, 'मैं तीन दिनों से अस्पताल में पड़ा हूँ। उन्होंने हम पर केस वापस लेने का दबाव बनाया। हमने नहीं किया। इसकी शिकायत हमने एसपी व थाने में की। अब उन्होंने मेरे खिलाफ एक काउंटर-एफआईआर दर्ज की है।' अस्पताल में अताउल्लाह का इलाज करने वाले डॉक्टर से संपर्क किया गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

अताउल्लाह के चचेरे भाई 40 वर्षीय मोहम्मद इलियास ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 'मुझे डर है कि उन्हें जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। उनमें से एक स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा है।'

भाजपा नेता और हमलावरों के नाम के बारे में पूछे जाने पर इलियास ने हमलावरों के सहयोगियों और परिवार से नुकसान के डर से जवाब देने से इनकार कर दिया। अताउल्लाह के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। परिवार ने यह भी कहा कि पुलिस ने उल्टा उन पर सांप्रदायिक टिप्पणी की।

मोहम्मद इलियास ने बताया कि, 'पुलिस उपाधीक्षक, खटाना, अस्पताल आए। उन्होंने हम पर सांप्रदायिक गालियां दीं। उसने हमें 'मुल्ले' कहा और हमें गालियां दीं। हमने एसपी (पुलिस अधीक्षक) को फोन किया और उसे इस बारे में बताया।'

हमलावरों के साथियों ने अताउल्लाह पर दर्ज कराई जवाबी FIR

एसपी नीना पाटिल से फोन पर बात पर उन्होने बताया, 'हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में एक काउंटर-एफआईआर भी दर्ज की गई है। वाहनों के ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। यह एक सीसीटीवी फुटेज में है। और शिकायतकर्ता द्वारा जो कुछ भी बताया गया है, उसके अनुसार हमने दर्ज किया है।'

डीएसपी खटाना द्वारा मुस्लिम विरोधी गालियों के परिवार के आरोपों पर टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर, एसपी नीना पाटिल ने कहा, 'एक डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी ऐसा कैसे कह सकता है। सभी नेता वहां थे... मुस्लिम नेता वहां थे।' इसके तुरंत बाद नीना पाटिल ने फोन काट दिया।

अताउल्लाह के पिता 60 वर्षीय आमिर आलम ने बताया कि, 'यह एक लिंचिंग जैसा था। उन्होंने मेरे बेटे पर कहीं से हमला नहीं किया। वह उन्हें नहीं जानता था। वे उसे नहीं जानते थे। मेरा बेटा परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य है। वे उसे उस काम के लिए गिरफ्तार कर रहे हैं जो उसने नहीं किया। मुझे नहीं पता कि हम इससे कैसे बचेंगे।'

अताउल्लाह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है जिसमें उसकी पत्नी, चार बच्चे शामिल हैं, एक बेटी और तीन बेटे, जिनकी उम्र 2-10 साल के बीच है। साथ ही अताउल्लाह अपने बूढ़े माता-पिता का भी इकलौता सहारा हैं।

Next Story

विविध