Begin typing your search above and press return to search.
समाज

आरक्षण नहीं होता तो पांडे जी का बेटा आईएएस बन जाता!

Janjwar Team
4 April 2018 9:49 PM IST
आरक्षण नहीं होता तो पांडे जी का बेटा आईएएस बन जाता!
x

पंडीजी के बेटे अकेले में तो जरूर सोचते भी होंगे कि, 'शुक्र है कि आरक्षण व्यवस्था है वरना अपने निक्कमेपन का दोष किसे देता और पापा को क्या मुंह दिखाता...

राहुल कोटियाल, युवा पत्रकार

कई साल मुख़र्जी नगर में कोचिंग करते रहने के बाद भी पांडे जी का बेटा आईएएस न बन सका। 2016 में बेचारे ने अपना आखिरी प्रयास किया, लेकिन नैय्या पार न लगी। आखिरकार आरक्षण व्यवस्था को सारा दोष देते हुए लड़का घर लौट गया।

पांडे जी ने लड़के के लिए दुकान खोल दी और सभी से कहने लगे कि 'भैय्या कामयाब होने के लिए तो इन दिनों दलित होना जरूरी है। हमारे बच्चे पढ़-पढ़ के मरे जा रहे हैं और दलित बिना मेहनत के ही आईएएस बन रहे हैं। कलयुग है भाई...'

यूपीएससी में नाकाम होने वाले लाखों बामन छात्र और उनके बाप बिलकुल यही तर्क देते दिखते हैं। अपनी नाकामयाबी के लिए सीधे आरक्षण व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा देते हैं।लेकिन एक नज़र ज़रा आंकड़ों पर डालिए —

2016 में यूपीएससी में 1099 लोग सफल हुए थे। जानते हैं इन 1099 सीटों के लिए आवेदन कितने लोगों ने किया था? 11,36,000 लोगों ने। जी हां, लगभग साढ़े ग्यारह लाख लोगों ने।

अब मेरिट भी देख लीजिये।। दो सौ नंबर का प्री एग्जाम होता है। इसमें जनरल की मेरिट गई 116, ओबीसी की गई 110।66, अनुसूचित जाति की गई 99।34 और अनुसूचित जनजाति की गई 96। यानी दो सौ नंबर के मार्जिन में भी कट ऑफ का अधिकतम अंतर था मात्र 20 नंबरों का..

यानी जितने भी लोग सफल हुए, चाहे किसी भी जाति के हों, बेहद मेहनती थे जिनके अंकों में कोई भारी फासला नहीं था।

लेकिन सफल तो 11,36,000 में से मात्र 1099 हुए थे। बाकी के 11,34,901 लोग, जो सफल नहीं हो सके वो क्या करें? भैया किसी पे तो असफलता का दोष थोपना ही है। तो इनमें से सारी पंडीजी की औलादें दोष थोप देती हैं आरक्षण पर। जैसे आरक्षण न होता तो इन 1099 सीटों पर लाखों पंडीजी की औलादें भर्ती हो जाती...

भाई लोगों, आरक्षण नहीं भी होगा तो भी 1099 सीटों पर इतने ही तो लोग भर्ती होंगे न? जो लाखों लोग असफल हो रहे हैं और आरक्षण पर दोष मढ रहे हैं, वो सभी थोड़ी भर्ती हो जाएंगे...

आरक्षण ख़त्म होने से सवर्णों को कोई लाभ नहीं होने वाला। किसी भी पद के लिए उनका कम्पटीशन तब भी उतना ही कठिन रहने वाला है जितना आज है। हां, कुछ दलितों को इससे नुक्सान जरूर होगा। क्योंकि उनका संवैधानिक हक़ मारा जाएगा। संविधान दलितों को आरक्षण देकर गैर बराबरी नहीं करता बल्कि उस गैर बराबरी का समाधान करता है जो हजारों सालों से हमारे समाज ने दलितों के साथ की है।

आईएएस की परीक्षा में दो-चार नंबरों से चूकने वाले परीक्षार्थी दूसरे या तीसरे प्रयास में सफल हो ही जाते हैं। आरक्षण को दोष वही लोग देते रह जाते हैं जो खुद जानते हैं कि उनके बस की बात नहीं है...

ऐसे पंडीजी के बेटे अकेले में तो जरूर सोचते भी होंगे कि, 'शुक्र है कि आरक्षण व्यवस्था है वरना अपने निक्कमेपन का दोष किसे देता और पापा को क्या मुंह दिखाता?'

(Rahul Kotiyal की वॉल से)

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध