राजनीति

दावा : वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी है नीरव मोदी की वकील

Janjwar Team
13 March 2018 12:46 PM GMT
दावा : वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी है नीरव मोदी की वकील
x

मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली पर नया आरोप लगा है, कहा जा रहा है कि पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपियों से वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी ने अदालत में पक्षकारी के बदले मोटी रकम ली है, जाहिर है इस मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ही हैं...

जनज्वार, दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के 12700 करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल ने ट्वीट में अरुण जेटली पर सीधा निशाना साधा है और बताना चाहा कि घोटाले की जानकारी अरुण जेटली के परिवार को थी और उन्होंने अपनी बेटी सोनाली जेटली को बचाने के लिए नीरव मोदी और राहुल चौकसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

संबंधित खबर : देखती रह गयी मोदी सरकार, विजय माल्या के बाद अब नीरव मोदी भी भाग गया देश छोड़कर

नीरव मोदी देश छोड़कर भागा 1 जनवरी को, बैंक ने घोटाला पकड़ा जनवरी के तीसरे सप्ताह में, सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया 30 जनवरी को सवाल है कि भगोड़ा नीरव मोदी दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्या कर रहा था, आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के धोखेबाज नीरव मोदी का क्या है संबंध

राहुल ने 12 मार्च को किए ट्वीट में कहा है, 'अब ये सामने आ चुका है कि हमारे वित्त मंत्री पीएनबी स्कैम पर इसलिए चुप थे, क्योंकि उन्हें अपनी वकील बेटी को बचाना था, जिन्हें बैंक घोटाले के आरोपियों ने फ्रॉड खुलने से एक महीने पहले ही बड़ी रकम चुकाई थी।'

यह भी देखें : कांग्रेस के समय नहीं पिछले साल मोदी सरकार में मिला नीरव मोदी को 11 हजार करोड़ का लोन

भक्त फैला रहे झूठी खबर कि 2011 में कांग्रेस ने जारी किया था नीरव मोदी को लोन, पर सीबीआई दस्तावेज बता रहे सच सामाजिक कार्यकर्ता ने जुलाई 2016 में ही पीएमओ को लिखकर बताया था कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी हैं बहुत बड़े फ्रॉडिया, पीएमओ ने रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज को लिखा भी था, फिर क्यों नहीं हुई समय रहते कार्यवाही

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द वायर को ट्वीट करते हुए वहां प्रकाशित खबर को भी शेयर किया। वायर ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि उसने एक स्टोरी की जांच पड़ताल के दौरान जेटली के दामाद और बेटी द्वारा संचालित लॉ फर्म को कुछ सवाल मेल किए थे। इन सवालों में जेटली की बेटी द्वारा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के वकील के तौर पर एडवांस रकम लेने वाली बात भी पूछी गई थी। जवाब में जेटली के दामाद जयेश बक्शी ने पैसा लेना स्वीकार किया था, लेकिन साथ में यह भी जोड़ा कि हमने पैसा दिसंबर 2017 में लिया और जनवरी 2018 में वापस कर दिया।

संबंधित खबर :खुलासा : प्रधानमंत्री मोदी से दाओस में हुई थी भगोड़े नीरव मोदी की गुप्त मुलाकात

पत्रकार का दावा नीरव मोदी और उसके भाई की पीएम मोदी के साथ हुई थी दाओस में गुप्त बैठक, लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के रेगुलर डोनरों में शामिल रहा है नीरव मोदी

राहुल गांधी ने कल 12 मार्च को किए अपने ट्वीट में यह भी पूछा था कि जब सीबीआई सभी संबंधित आरोपियों और संदिग्धों की जांच कर रही है तो फिर जेटली की बेटी और दामाद की फर्म पर छापा क्यों पड़ा।

संबंधित खबर : फेंकूलॉजी : देश चाह रहा नीरव मोदी पर चर्चा लेकिन मोदी कर रहे परीक्षा पर परिचर्चा

जो सवाल हो उसको टाल दो, जो टालने लायक हो उसे देश का मूड बता दो और जब देश में लूट मची हो, देश हाहाकार के दौर से गुजर रहा हो तो गांधी के बंदर बन जाओ — भारतवर्ष में इन दिनों इस लक्षण को फेंकूलॉजी कहा जाता है मेरे दोस्त!

हालांकि राहुल ने अपने ट्वीट में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन जाहिर है यही इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।

वहीं इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर भी राहुल गांधी ने सवाल उठाया और कहा कि मोदी पीएमबी स्कैम पर इस लिए कुछ नहीं बोल रहे क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। मोदी पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा, मोदी परीक्षा से पहले बच्चों से मिलने पर दो घंटे बतिया सकते हैं, मगर नीरव मोदी के मसले पर दो मिनट भी बात करना उन्हें गवारा नहीं है।

यह भी पढ़ें : ये रहे वो 30 बैंक जिनके पैसे लेकर भाग गया नीरव मोदी

जिन बैंको का लेकर भागा है पैसा उसमें से ज्यादातर बैंक सरकारी, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा हम ही है नहीं सिर्फ दोषी, वह बैंक भी घोटाले के जिम्मेदार जिन्होंने एलओयू के आधार पर बिना जांच पड़ताल दिया है नीरव मोदी को लोन, उनके कर्मचारियों के मिलीभगत की हो जांच, सीबीआई के एफआईआर को भी झुठलाने में लगी है बीजेपी, कहती है कांग्रेस के जमाने में शुरू हुआ लोन सेंक्शन, पर थोथा गाल बजाने के अलावा नहीं दे पा रही कोई सबूत

पिता की तरह अरुण जेटली की बेटी सोनाली और बेटा रोहन भी वकील हैं।

राहुल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप रहेंगे, क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार हैं. राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी बच्चों से दो घंटे बात कर सकते हैं लेकिन नीरव मोदी के मसले पर दो मिनट भी बात नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें : पीएनबी लूट : अंबानी का चचेरा भाई है नीरव मोदी की कंपनी का चीफ फाइनेंसियल आॅफिसर

पीएनबी बैंक घोटाले में अंबानी कनेक्शन का आलम यह है कि फुफेरी बहन के पति को सीबीआई बना चुकी है पहले ही आरोपी नीरव मोदी लगा था हीरा का कालाधंधा फैलाने में और बीवी कर रही थी सोशलाइजेशन

गौरतलब है कि लगभग 13000 करोड़ रुपए या उससे भी ज्यादा के स्कैम का खुलासा होने के बाद ईडी-सीबीआई की तरफ से कार्रवाई लगातार की जा रही है। नीरव मोदी की तरफ से ईडी की छापेमारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दर्ज की थी, जिसकी अगली सुनवाई 19 मार्च को होनी है। बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी है और अब नीरव मोदी पर सीबीआई ने एक और एफआईआर दर्ज कर दी है।

यह भी पढ़ें : डूबने वाला है मोदी सरकार का अडानी को दिया 6200 करोड़ का लोन

मोदी सरकार ने अडानी को दिया था जनधन का पैसा, ऑस्ट्रेलिया में किया था अडानी ने इन्वेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने पूरी योजना को ही किया रद्द अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में भी की थी नियमों की अनदेखी, सलिए प्रोजेक्ट फंसे अधर में

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध