Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

राहुल गांधी ने जो कल मोदी को कहा वह आज दिनभर करता रहा ट्रेंड

Prema Negi
21 Sep 2018 1:54 PM GMT
राहुल गांधी ने जो कल मोदी को कहा वह आज दिनभर करता रहा ट्रेंड
x

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल राजस्थान की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी देश के चौकीदार नहीं 'चोर' हैं...

जनज्वार। राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कल 20 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया और पहली बार है कि जब राहुल ने प्रधानमंत्री को चोर कहा। प्रधानमंत्री को राहुल द्वारा चोर कहा जाना आज दिनभर ट्वीटर पर #ChowkidarChorHai के नाम से ट्रेंड करता रहा।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान बोला कि 'नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं। और अब देश के दिल में एक नई आवाज़ उठ रही है, गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।'

राहुल गांधी का कहना आज दिनभर ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा। देश के तमात दिग्गजों ने इस पर ​प्रतिकिया दी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी को 'मसखरा राजकुमार' कहा। ​जेटली ने 'मसखरा राजकुमार के झूठ' नाम से एक पोस्ट लिखा है और कहा कि जो लोकतंत्र में झूठ के सहारे अपने को खड़ा करते हैं, उन्हें पब्लिक लाइफ में अयोग्य माना जाता है।'

छात्र नेता कन्हैया कुमार ने लिखा, 'अपने गिने-चुने 'मित्रों' के फ़ायदे के लिए पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले गप्पू जी का सच सबके सामने है। चाहे राफ़ेल डील हो या चौकसे 'भाई' का बचाव, चौकीदार साहब ने अपने अरबपति मित्रों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।'

Next Story

विविध