Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

देश को राष्ट्रवाद पढ़ाने वाली सरकार के मंत्री को नहीं पता किसने बनाया संविधान

Janjwar Team
26 Jan 2018 7:52 PM GMT
देश को राष्ट्रवाद पढ़ाने वाली सरकार के मंत्री को नहीं पता किसने बनाया संविधान
x

जो पार्टी देश में राष्ट्रवाद और इतिहास के गौरव पर हर तीसरे दिन नंगा नाच कर रही है, उसके मंत्रियों का है यह हाल

जनज्वार, छत्तीसगढ़। राज्य के गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने अंबिकापुर में ध्वजारोहण किया। अंबिकापुर में ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों ने जब मंत्री जी से ये पूछा की मंच पर आपने गणतंत्र और संविधान से सम्बंधित बड़ा लम्बा भाषण दिया है, लेकिन क्या आपको पता है की संविधान के जनक कौन हैं तो मंत्री जी अपनी बग़लें झाँकने लगे।

पत्रकारों ने जब जोर देकर पूछा तो वह बचते हुए बोलकर निकल लिए कि यह कोई परीक्षा का सवाल नहीं है।

लेकिन मंत्री भूल गए कि भले ही यह परीक्षा का सवाल नहीं हो पर देश के संविधान के लेखक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम की जानकारी न होना, अंबेडकर के प्रति नेताजी की पार्टी और नेताओं—कार्यकर्ताओं के रवैए को तो जाहिर करता ही है। साथ ही यह भी बताता है कि देश के संविधान निर्माता के प्रति पार्टी में कितनी गंभीरता और सरोकार है, अंबेडकर के सिद्धांतों से कितना लगाव है।

मंत्री रामसेवक पैकरा को जब बोलते नहीं बना तो वह संविधान को लेकर बड़े—बड़े शब्दों से लदे हुए कुछ लाइनें बोलकर चलते बने।

ऐसे में सवाल यही कि भाजपा आखिर किस मुंह से देश को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाती है, जिसके मंत्री की जानकारी और अंबेडकर के प्रति सरोकार इतना उथला हो।

सुनिए क्या कहते हैं छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध