Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

केजरीवाल ने जेटली से मांगी माफी, कहा हम शर्मिंदा हैं जो आपको भ्रष्ट कहा

Janjwar Team
2 April 2018 8:12 PM GMT
केजरीवाल ने जेटली से मांगी माफी, कहा हम शर्मिंदा हैं जो आपको भ्रष्ट कहा
x

ईमानदार और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के जरिये दिल्ली की सत्ता पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों के आगे हाथ जोड़ रहे हैं कि हमें माफ कर दो और इधर उनको अपना नेता चुनने वाली जनता भी शर्मिंदा होने लगी है कि ऐसा नेता चुना जिसकी रीढ़ इतनी पिलपिली है

अपने आरोपों और बयानों पर यू टर्न लेने वाले नेताओं का अगर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होगा तो उसमें सबसे पहला नाम केजरीवाल का होगा, 8 महीनों में मांग चुके हैं 6 माफियां

जनज्वार, दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफियों का जो सफर शुरू किया था, वो अभी जारी है। आज केजरीवाल ने मोदी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगते हुए क्षमा याचना पत्र लिखा और जेटली ने उन्हें माफ कर भी दिया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि 'जेटली जी, मैंने आपके डीडीसीए प्रेसिडेंट रहते वक्त कुछ गड़बड़ियों को लेकर दिसंबर, 2015 में आरोप लगाए थे। इसके लिए डीडीसीए से जुड़े लोगों ने मुझे दस्तावेज और सूचनाएं दी थीं। अब पता चला है कि ये सभी सूचनाएं आधारहीन थीं और मुझे गुमराह किया गया। मेरी ओर से आपके खिलाफ उठाए सवाल और बयानों के मीडिया में चलने से आपकी जो मान हानि हुई, उसके लिए मुझे खेद है, आई एम सॉरी।'

साथ ही केजरीवाल ने माफीनामे में लिखा है, 'हाईकोर्ट में मेरी ओर से पैरवी करते हुए राम जेठमलानी ने आपके लिए जिन अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, उसकी मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी।मैंने जेठमलानी को ऐसा कुछ बोलने को नहीं कहा था जिससे आपका अपमान हो। मैं पहले भी साफ कर चुका हूं कि जेठमलानी ने अपनी ओर से आपके लिए गलतबयानी की थी।'

केजरीवाल ने ड्रग तस्करी मामले में मांगी माफी

केजरीवाल आगे कहते हैं, मैं चाहता हूं कि अब दिल्ली हाईकोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में आपकी तरफ से दायर मानहानि के केस वापस ले लिए जाएं। हम अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से हैं और अपनी ऊर्जा देश की जनता की सेवा में लगाएं, तो ज्यादा अच्छा होगा। बगैर किसी सवाल के मैं सोशल मीडिया व लिखित तौर पर लगाए गए अपने सभी आरोपों को वापस लेता हूं। मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण आपकी और आपके परिवार की प्रतिष्ठा में कोई क्षति पहुंची तो इसके लिए माफी चाहता हूं।'

अरुण जेटली से अरविंद केजरीवाल के साथ आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, आशुतोष, दीपक बाजपेयी और राघव चड्ढा ने माफी मांग ली है, सिर्फ कुमार विश्वास ने माफीनामा नहीं लिखा है। माना जा रहा है कि सिर्फ कुमार विश्वास के खिलाफ अरुण जेटली की तरफ से कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।

गौरतलब है कि केजरीवाल समेत छह आप नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में रहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप जड़ा था, जिससे खफा हो जेटली ने केजरीवाल और आप के छह नेताओं कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चढ्डा, आशुतोष और दीपक बाजपेयी पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि अरुण जेटली 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को देश के सबसे भ्रष्ट लोगों की सूची में शामिल करने के अपना बयान पर हुई मानहानि मामले में 19 मार्च को माफी मांगी थी। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल व उनके बेटे अमित सिब्बल पर निजी लाभ के लिए शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने के मामले में केजरीवाल माफी मांग चुके हैं। उनके साथ—साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपने खिलाफ दायर मानहानि केस में अमित सिब्बल से माफी मांगी थी।

'केजरीवाल देश को बता रहे मैंने झूठ बोला, फरेब किया, मक्कारी की'

वहीं, 16 मार्च को नशे के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाने के मामले में केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को भी माफीनामा लिखा। पंजाब विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स का धंधा करते हैं। कहा था कि मजीठिया ने पंजाब के हजारों युवाओं को ड्रग की लत लगाकर बर्बाद कर दिया है। अब उन्हेांने इस मुद्दे पर मजीठिया से लिखित माफी मांगी है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को जो इतना बड़ा जनाधार मिला उसकी एक बड़ी वजह मजीठिया के खिलाफ पार्टी का होना भी था।

एक्सक्लूसिव : केजरीवाल के माफी मांगने के बाद अब टूट जाएगी आम आदमी पार्टी

'सो सॉरी मैन' के नाम से मीडिया में प्रचारित हो रहे केजरीवाल के बारे में कहा जा रहा है कि अपने खिलाफ चल रहे कई मानहानि के मुकदमों से वो परेशान हो चुके हैं और वह उनका निपटारा कोर्ट के बाहर ही माफी मांगकर कर लेना चाहते हैं।

कुछ महीने पहले केजरीवाल ने मानहानि का केस खत्म करने के लिए भाजपा नेता अवतार सिंह भड़ाना से लिखित माफी मांगी थी। भड़ाना ने भी केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज किया था।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध