Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

आनंदी पटेल ने मोदी को कुंवारा क्यों कहा नहीं पता, लेकिन मैं उनकी बीवी हूं और वे मेरे राम हैं : यशोदाबेन 

Janjwar Team
21 Jun 2018 6:11 AM GMT
आनंदी पटेल ने मोदी को कुंवारा क्यों कहा नहीं पता, लेकिन मैं उनकी बीवी हूं और वे मेरे राम हैं : यशोदाबेन 
x

प्रेस में जाकर आनंदी बेन पटेल ने कहा कि मोदी शादीशुदा नहीं हैं, यह सुनकर मैं दंग रही गयी। मोदी ने खुद 2004 के लोकसभा चुनावों में मुझसे शादी की बात को और मेरे नाम को पर्चा दाखिला में लिखा है...

जनज्वार, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मोदी की कृपा से गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकीं और इन दिनों मध्य प्रदेश की राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रही आनंदी बेन पटेल ने दिव्य भास्कर से बातचीत में मोदी को कुंवारा बताकर फिर से मोदी की शादी के विवाद को ताजा कर दिया है।

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दो दिन पहले दिव्य भास्कर से बातचीत में कहा था कि मोदी की कभी शादी नहीं हुई थी, वह हमेशा से कुंवारे हैं। मोदी के प्रिय लोगों में गिने जाने वाली आनंदी बेन ने यह बयान देकर फिर से समाज और सोशल मीडिया में बहस को ताजा कर दिया है कि आखिर आंनदी बेन पटेल को क्या पड़ी थी जो उन्होंने अपने सर्वोच्च नेता का शादी पुराण फिर से खोल दिया है।

खैर! इस बयान का पहला मारक असर प्रधानमंत्री की परित्यक्तता पत्नी यशोदाबेन पर पड़ना था और वह पड़ा भी। उन्हें जैसे ही पता चला कि ऐसा कोई बयान गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी पटले ने दिया है तो पहले उन्होंने भरोसा नहीं किया, लेकिन अखबार की कॉपी में हेडलाइन और अदंर आनंदी पटेल अपने बयान को न्यायोचित ठहराते नजर आईं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मोदी की परित्यक्तता पत्नी यशोदाबेन के भाई आनंद मोदी कहते हैं, 'अगर यह बयान सोशल मीडिया पर आता तो हम गौर नहीं करते कि वहां कोई कुछ भी भ्रम फैलाने वाली खबर डाल देता है। पर गुजरात के प्रमुख गुजराती दैनिक दिव्य भास्कर में खबर देखने के बाद हमें लगा कि इसका जवाब जितनी जल्द हो दिया जाना चाहिए।'

यशोदाबेन ने भाई आनंद मोदी की मदद से एक मोबाइल वीडियो बनाकर देश के सामने जारी किया है और बताया कि मुझे नहीं पता कि आनंदी बेन पटेल ऐसा बयान क्यों दिया, लेकिन मोदी शादीशुदा हैं और मैं उनकी पत्नी हूं।'

यशोदाबेन ने अपने द्वारा जारी वीडियो स्टेटमेंट में कहती हैं, 'प्रेस में जाकर आनंदी बेन पटेल ने कहा कि मोदी शादीशुदा नहीं हैं, यह सुनकर मैं दंग रही गयी। मोदी ने खुद 2004 के लोकसभा चुनावों में मुझसे शादी की बात को और मेरे नाम को पर्चा दाखिला में लिखा है।'

वह वीडियो में आगे कहती हैं, 'यह मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि एक अच्छी—खासी पढ़ी​—लिखी महिला 'आनंदी बेन' एक शिक्षक के बारे में ऐसी बात करेंगी। और यह बात इतनी ही नहीं है, बल्कि उनका यह बयान प्रधानमंत्री की ​छवि को धूल—धूसरित करने वाला भी है। वह देश के सम्मानित व्यक्ति हैं और मेरे लिए तो वे मेरे राम हैं।'

यशोदाबेन के भाई और प्रधानमंत्री मोदी के साले आनंद मोदी कहते हैं, 'आनंदी बेन पटेल का स्टेटमेंट 19 जून को अखबार में देखकर हमने तय किया कि इस मामले मे हमें जरूर सफाई देनी चाहिए, फिर हमने यशोदाबेन का एक वीडियो स्टेटमेंट बनाकर जारी कर दिया।'

Next Story

विविध