Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

प​त्रकारिता विश्वविद्यालय में हनुमान पर संगोष्ठी

Prema Negi
2 Sep 2018 6:49 PM GMT
प​त्रकारिता विश्वविद्यालय में हनुमान पर संगोष्ठी
x

संगोष्ठी में हनुमान का जीवन प्रबंधन, हनुमान आधुनिक एवं प्राचीन स्वरूप, हनुमान देव पूजन एवं उपासना केंद्र, साबर मंत्रों में हनुमान जैसे विषय हैं शामिल...

रायपुर। रायपुर स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो दिनों तक हनुमान जी पर संगोष्ठी होगी। राज्य सरकार के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में यह संगोष्ठी 7 और 8 सितंबर को आयोजित की गई है।

विश्वविद्यालय के अनुसार 'वैदिक संस्कृति में हनुमान एवं आध्यात्मिक संचार' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में दुनिया के जाने-माने विद्वान भाग लेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का प्रायोजक अयोध्या शोध संस्थान को बनाया गया है। यह संस्थान, उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग से संबद्ध है।

इस संगोष्ठी का मुख्य विषय वैश्विक संस्कृति में हनुमान एवं आध्यात्मिक संचार रखा गया है, इसके अलावा दूसरे 19 विषय भी रखे गये हैं।

इनमें हनुमान का जीवन प्रबंधन, हनुमान आधुनिक एवं प्राचीन स्वरूप, हनुमान देव पूजन एवं उपासना केंद्र, साबर मंत्रों में हनुमान जैसे विषय शामिल हैं।

इस संगोष्ठी में भारतीय संस्कृति में धर्म एवं जीवन मूल्य, भारतीय संस्कृति में नैतिक शिक्षा, लोक साहित्य एवं कथाओं में हनुमान, शिल्प में राम एवं रामायण के प्रसंग पर भी शोध पत्र पढ़े जायेंगे।

इस आयोजन के लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। आयोजन के लिये आकर्षक कार्ड भी प्रकाशित किये गये हैं, जिसके आवरण पर होंडुरास-लेटिन अमरीका से प्राप्त हनुमान प्रतिमा 'व्हाईट सिटी ऑफ मंडी गॉड' भी प्रकाशित की गई है।

(यह खबर पहले सीजीखबर डॉट कॉम पर प्रकाशित)

Next Story

विविध