जनज्वार इम्पैक्ट : गाजियाबाद में अब नहीं बनेगा डिटेंशन सेंटर, योगी सरकार ने वापस लिया फैसला

जनज्वार ने 16 सितंबर को सबसे पहले वीडियो ग्राउंड रिपोर्ट की थी, जिसके बाद इस मुद्दे को मेनस्ट्रीम मीडिया समेत राजनीतिक पार्टियों ने भी मुद्दा बनाया। सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर जनज्वार के ग्राउंड जीरो के वीडियो केा बड़े पैमाने पर देखा और शेयर किया....

Update: 2020-09-18 07:10 GMT

जनज्वार। गाजियाबाद में डिटेंशन सेंटर बनाये जाने को लेकर जनज्वार ने 16 सितंबर को सबसे पहले वीडियो ग्राउंड रिपोर्ट की थी, जिसके बाद इस मुद्दे को मेनस्ट्रीम मीडिया समेत राजनीतिक पार्टियों ने भी मुद्दा बनाया। सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर जनज्वार के ग्राउंड जीरो के वीडियो केा बड़े पैमाने पर देखा और शेयर किया था। 

17 सितंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती ने गाजियाबाद में डिटेंशन सेंटर बनाये जाने को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि गाजियाबाद में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित बहुमंजिला डॉ. अम्बेडकर एससी/एसटी छात्र हास्टल को 'अवैध विदेशियों' के लिए यूपी के पहले डिटेन्शन सेन्टर के रूप में कनवर्ट करना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। यह सरकार की दलित-विरोधी कार्यशैली का एक और प्रमाण। सरकार इसे वापस ले बीएसपी की यह माँग है।'


आज शुक्रवार 18 सितंबर को आज तक में प्रकाशित खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खुलने जा रहे डिटेंशन सेंटर के मसले पर योगी सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार की ओर से अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है।

Full View

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही योगी सरकार ने गाजियाबाद में डिटेंशन सेंटर बनाये जाने की मंजूरी दी थी, जिसका निर्माण यूपी के समाज कल्याण द्वारा किया जाना था।

https://www.youtube.com/watch?v=N1UcwlaEVDs&lc=Ugxr31nVQ_PEzlnL4594AaABAg

डिटेंशन सेंटर बनाये जाने के पीछे तर्क था कि इसमें उन लोगों को रखा जायेगा जो विदेशी हैं और जेलों में सजा काट चुके हैं और जिन्हें अपने देश भेजने में वक्त लग रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने भी डिटेंशन सेंटर बनाये जाने को लेकर मंजूरी दे दी थी।

Tags:    

Similar News