टीआरपी की सौदेबाजी में पकड़ा गया अर्नब का चैनल तो सोशल मीडिया पर रिपब्लिक_अर्नब_टीआरपी_चोर हुआ ट्रेंड

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी सिस्टम के साछ छेड़छाड़ की है। हालांकि रिपब्लिक टीवी की ओर से इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है...

Update: 2020-10-08 12:45 GMT

जनज्वार। मुंबई पुलिस ने एक ऐसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है कि जिसके तहत न्यूज चैनल पैसे देकर अपने चैनल की टीआरपी यानि टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स को बढ़ाने की कोशिश करते हैं। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने गुरूवार को दी। परमवीर सिंह के मुताबिक, पुलिस को अभी तीन चैनलों के बारे में पता चला है जो इस कथित रैकेट में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसमें रिपब्लिक टीवी भी शामिल है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी सिस्टम के साछ छेड़छाड़ की है। हालांकि रिपब्लिक टीवी की ओर से इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अर्णब गोस्वामी का नाम आने के बाद ही ट्वीटर में रिपब्लिक_अर्नब_टीआरपी_चोर ट्रेंड होने लगा जिसमें जयानतिला नाम की यूजर ने लिखा नकली समाचार, नकली पत्रकार, नकली टीआरपी, नकली दर्शक। केवल एक चीज असली थी नफरत और झूठ।

वही अमित पटेल नाम के एक अन्य यूजर ने दलाल मीडिया को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया


Similar News