'नेहा सिंह राठौर के दमन से बाज आए याेगी सरकार, यूपी के बुलडोजर राज पर गाया गाना न​हीं फैलाता वैमनस्य'

Bhojpuri Folk Singer Neha Singh Rathore : सरकार संविधान में दी गई बोलने की आजादी पर प्रतिबंध लगाना चाहती है जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है. इसलिए लोकतंत्र के हित में सरकार को तत्काल प्रभाव से नोटिस वापस लेनी चाहिए और कानपुर देहात के प्रशासन को कहना चाहिए कि वह नेहा सिंह राठौर के दमन से बाज आए...

Update: 2023-02-22 14:38 GMT

Bhojpuri Folk Singer Neha Singh Rathore : योगी सरकार द्वारा भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को दी गई नोटिस की ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने प्रस्ताव लेकर कड़ी निंदा की है. आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी ने प्रस्ताव के बारे में प्रेस को जारी बयान में कहा कि नेहा सिंह राठौर का उत्तर प्रदेश के बुलडोजर राज के बारे में गाया गया गाना यूट्यूब पर मौजूद है और उसे सभी लोगों ने देखा है. उस गाने में समाज में वैमनस्य फैलाने जैसी कोई भी बात नहीं है.

उन्​हाेंने क​हा, यह योगी सरकार के बुलडोजर राज की आलोचना है जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. दरअसल सरकार संविधान में दी गई बोलने की आजादी पर प्रतिबंध लगाना चाहती है जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है. इसलिए लोकतंत्र के हित में सरकार को तत्काल प्रभाव से नोटिस वापस लेनी चाहिए और कानपुर देहात के प्रशासन को कहना चाहिए कि वह नेहा सिंह राठौर के दमन से बाज आए. 

जानकारी के मुताबिक नेहा सिंह राठौर को जो नोटिस थमाया गया है, उसके अंत में लिखा गया है कि आपके इस गीत के कारण समाज को वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई, अतः आपसे उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है। उक्त नोटिस की प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आपके विरुद्ध आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News