बहस में बकलोली करते बुरी तरह फंसी BJP प्रवक्ता, पत्रकार संदीप चौधरी के शो में चल रही थी डिबेट

न्यूज 24 पर पत्रकार संदीप चौधरी के लाइव डिबेट शो में संजू कुछ ऐसा बोल गयी कि अब पार्टी के गणित ज्ञान को लेकर सवाल उठ रहे हैं, सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है....

Update: 2021-06-24 03:37 GMT

भाजपा प्रवक्ता संजू वर्मा की बकलोली हुई सोशल मीडिया पर वायरल

जनज्वार ब्यूरो। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। कोरोना की रोकथाम, वैक्सीन जैसे कई मसलों पर विपक्ष सरकार को घेरती भी रही है और टेलीविजन न्यूज चैनल में पॉलिटिक्ल पार्टी के प्रवक्ताओं के बीच गरमागरम बहस भी देखने को मिलती है, लेकिन कई बार इन डिबेट में प्रवक्ता कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि खुद के साथ-साथ अपनी पार्टी की भी किरकिरी करा बैठते हैं।

कुछ ऐसा ही हुआ बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा के साथ। न्यूज 24 पर पत्रकार संदीप चौधरी के लाइव डिबेट शो में संजू कुछ ऐसा बोल गयी कि अब पार्टी के गणित ज्ञान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। यूजर्स तरह-तरह के मीम्स के जरिये बीजेपी और संजू वर्मा का मजाक बना रहे हैं।

खुद गलत आंकड़ा देते हुए पत्रकार पर ही बरसी बीजेपी प्रवक्ता

दरअसल, संदीप चौधरी के टीवी डिबेट में देश में कोरोना से हुई मौत और मुआवजे को लेकर बहस चल रही थी। डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने ना सिर्फ गलत गणित का इस्तेमाल किया, बल्कि पत्रकार चौधरी पर ही बरस पड़ीं। डिबेट में पत्रकार ने सवाल किया कि क्या आम आदमी के जान की कीमत 4 लाख भी नहीं, जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता आक्रामक होते हुए कहते हुए कहती है कि, पहली बात तो ये संदीप जी आपको आंकड़ों की बिल्कुल जानकारी नहीं है। आपकी गणित कमजोर है। मान लीजिये देश में 4 लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 4 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है, तो आंकड़ा होता है 16 लाख करोड़, लेकिन आपने अपने शो के शुरुआत में कहा कि मुआवजे की राशि होगी 15 हजार 525 करोड़।

गलत आंकड़े देने के बाद भी बीजेपी प्रवक्ता अपनी बात पर कायम नजर आयी। और पत्रकार से बहस करती नजर आयी।

अब ट्विटर पर यूजर्स बीजेपी और प्रवक्ता संजू वर्मा का मजाक बना रहे हैं। ट्विटर यूजर पविंदर जसवाल ने लिखा, शायद उनके पास पूरे अर्थशास्त्र की डिग्री है। एक यूजर ने लिखा, शायद इनके पास मौत का सही आंकड़ा है। कुछ यूजर्स गलत आंकड़ा देते हुए उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा की मैथ भी सोसाइड कर लेगा।

जब संबित पात्रा ने कहा 'पिछत्तीस'

वहीं आजतक पर एक डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता पर बहस कर रहे थे। और कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी होने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान उनके मुंह से पिछत्तीस हजार निकल जाता है। जिसे वो फिर सुधारते हुए 84 हजार बताते हैं। अब संबित पात्रा का वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है। यूजर्स मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पता नहीं क्या खाकर आ जाते हैं डिबेट में। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कांग्रेस वाले संबित की हिन्दी भी खराब कर देंगे।

हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट भी किया है, उन्होंने जवाब में राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, "पिछत्तीस" …राहुल को राहुल के भाषा में चिढ़ाओ तो "चमचे" नाराज़ हो जाते हैं।

Similar News