Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

हाथरस में दलित युवती से हैवानियत पर मायावती का वार, कहा- प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं

Janjwar Desk
27 Sep 2020 11:32 AM GMT
हाथरस में दलित युवती से हैवानियत पर मायावती का वार, कहा- प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं
x
उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। सरकार और पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद बेखौफ अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हुई हैवानियत ने लोगोंं को झकझोर कर रख दिया है।

जनज्वार। उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। सरकार और पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद बेखौफ अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हुई हैवानियत ने लोगोंं को झकझोर कर रख दिया है।

प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में अति शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

मायावती ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, "यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया, जो अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब यहां प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे, बीएसपी की यह मांग।"

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध