Bihar Board 10th Result 2022 Live : बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम आए, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2022 Live : इस बार बिहार बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में लगभग 17 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, बोर्ड कर ओर से 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गयी थी...

Update: 2022-03-31 12:50 GMT

Bihar Board 10th Result 2022 Live : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन पर इस बार भी लड़कियों ने कब्जा जमाया है। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने पहला स्थान प्राप्त किया है, रामायणी को कुल 487 अंक मिले हैं।

बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

इस बार बिहार बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में लगभग 17 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। बोर्ड कर ओर से 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा का आंसर की 8 मार्च को जारी किया गया था और छात्रों से 11 मार्च आपत्ति दर्ज करने को कहा गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद से ही 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे। 

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार प्रथम श्रेणी से से 4,24,587 छात्र, द्वितीय श्रेणी से से 5,10,411 छात्र और तृतीय श्रेणी से 3,47,637 छात्र पास हुए हैं।

छात्रों से अपील है कि अगर बिहार विद्यालय समिति की आधिकारिक biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट न खुले तो छात्र परेशान ना हों । इस बार 10वीं के छात्र secondary.biharboardonline.com, onlinebseb.in, results.biharboardonline.com पर भी अपने रिजल्ट चेक चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 79.88 फीसद छात्र पास हुए हैं। कुल 16,11,099 छात्रों में से 12,86,971 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 3,24,128 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी होने की घोषणा की। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर भी मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News