CBSE बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

बोर्ड ने कई दिन पहले ही स्पष्ट किया था कि 15 जुलाई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आएगा लेकिन 13 जुलाई को अचानक 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया, उसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि 14 जुलाई को 10वीं का भी रिजल्ट निकल सकता है...

Update: 2020-07-14 14:09 GMT

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अब परीक्षा परिणाम के इंतजार का समय खत्म हो गया है। बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को आ जाएगा।

बोर्ड ने कई दिन पहले ही स्पष्ट किया था कि 15 जुलाई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आएगा लेकिन 13 जुलाई को अचानक 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। उसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि 14 जुलाई को 10वीं का भी रिजल्ट निकल सकता है। इसके बाद 14 जुलाई को छात्र दिनभर इसी का इंतजार करते रहे।

Full View

लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि 15 जुलाई को ही 10वीं का रिजल्ट आएगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से अपनी परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। 

सीबीएसई बोर्ड डिजीलॉकर के जरिए पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध कराता है। डिजीलॉकर ने छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए साल 2019 में सीबीएसई के साथ पार्टनरशिप की थी। 

Tags:    

Similar News