PM मोदी की मन की बात के बाद युवा हल्ला बोल समेत हजारों युवाओं ने ट्रेंड कराया #मन_की_बकवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' की है, इसके देश के तमाम बेरोजगार युवाओं ने उनके मन की बात से पहले ही #मन_की_बकवास ट्रेंड करवा दिया है...

Update: 2021-02-28 09:05 GMT

जनज्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' की है। विपरीत इसके देश के तमाम बेरोजगार युवाओं ने उनके मन की बात से पहले ही 'मन की बकवास' ट्रेंड करवा दिया है। मन की बात को मन की बकवास ट्रेंड कराने के साथ ही 'जॉबकीबात' भी ट्रेंड कराया गया है।

मन की बकवास को अब तक हजारों लोगों रिट्वीट किया है, जिसके बाद अभी तक मन की बकवास ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें आज रविवार 28 फरवरी को 11 बजके पीएम मोदी ने मन की बात की है, जिसके बाद उनकी बात को युवाओं ने #मन_की_बकवास करार दिया है।

युवाओं के लिए संघर्ष और कदम से कदम मिलाकर चलने वाली संस्था युवा हल्ला बोल अपने ट्विटर हैंडल पर लिखती है 'बड़ी मात्रा में सरकारी पद खाली पड़े हैं, और सरकार युवाओं को सीधे सूचित करने और भर्ती करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।' ~ @AnupamConnects

# जॉबकिबात

# मनकीबकवास

यूजर जतिन बल लिखते हैं कि 'किसान विरोध के 95 दिन, अभी भी स्थिति अनिश्चित है। पीएम; इतना व्यस्त, विरोध करने वाले किसानों से मिलने का समय नहीं। सही 14 के लिए लड़ो'

एक परीक्षा के उम्मीदवार को क्या मिलता है? अधिसूचना की तिथि, परीक्षा की तिथि, फिर परीक्षा डेट आगे बढ़ने की तिथि, फिर तारीख पर तारीख, फिर दिनांक, उस परीक्षा के बाद फिर परीक्षा में धांधली की और फिर कोर्ट की तारीख।देश के युवा कब तक लड़ते रहेंगे?

आशीष गौर का कहना है कि '30 मिनट में पिज्जा डिलीवरी! 7 दिनों में चुनाव परिणाम! लेकिन 5 yrs में नौकरी के परिणाम! कोई और नहीं # मनकीबकवास।'

Tags:    

Similar News