निजामाबाद के सरायपोही में लगे 'रोड अधूरा, नहीं हुआ पूरा, रोड नहीं तो वोट नहीं' के बैनर, सांसद-विधायक का गांव में घुसना किया सख्त वर्जित
सरायपोही ग्रामवासियों ने अपने गांव की सालों पुरानी जर्जर रोड को बनवाने की मांग को लेकर बैनर लगाया है। लापता-नकारा सांसद-विधायक, रोड नहीं तो वोट नहीं, सांसद-विधायक का गांव में घुसना सख्त वर्जित जैसे बैनर स्पष्ट करते हैं कि निजामाबाद क्षेत्र में विकास कार्यों की उपेक्षा की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक और सांसद समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने ग्रामसभा में किसी भी सांसद, विधायक व नेता का प्रवेश सख्त वर्जित किया है...
निजामाबाद। निजामाबाद के सरायपोही में ग्रामवासियों द्वारा जर्जर सड़क बनवाने के लिए 'रोड अधूरा, नहीं हुआ पूरा, रोड नहीं तो वोट नहीं' के बैनर लगाये गये हैं। इन बैनरों का स्वागत करते हुए सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को चेत जाना चाहिए कि जनता के मूलभूत सवालों को हल नहीं किया तो जनता खुलकर सड़कों पर आएगी। जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है कि सरायपोही में बैनर लगा है कि इस ग्राम सभा में किसी भी सांसद विधायक व नेता का प्रवेश सख्त वर्जित है।
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि सरायपोही ग्रामवासियों ने अपने गांव की सालों पुरानी जर्जर रोड को बनवाने की मांग को लेकर बैनर लगाया है। लापता-नकारा सांसद-विधायक, रोड नहीं तो वोट नहीं, सांसद-विधायक का गांव में घुसना सख्त वर्जित जैसे बैनर स्पष्ट करते हैं कि निजामाबाद क्षेत्र में विकास कार्यों की उपेक्षा की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक और सांसद समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने ग्रामसभा में किसी भी सांसद, विधायक व नेता का प्रवेश सख्त वर्जित किया है।
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि निजामाबाद में सड़क बनवाने के लिए चल रहे आंदोलन और पदयात्रा के दौरान लाहीडीह, शेरपुर के बाद सरायपोही में जनता द्वारा लगाए गए बैनर ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क बनवाने का यह आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है। राजीव यादव ने अपील किया कि जिस भी गांव की रोड जर्जर है, नाली नहीं है, पुल नहीं है या कोई भी समस्या है उसको लेकर ग्रामवासी बैठक करें और अपनी मांग को लेकर बैनर लगाएं, जनता की इस पहल में हम उनके साथ हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा था कि निजामाबाद की सड़कों को बनवाने के लिए पदयात्रा के बाद पैदा हुई जन चेतना से जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित बैनर इस बात की गवाही हैं कि जनता की बात विधायक, सांसद, एमएलसी नहीं सुन रहे हैं। सालों से झूठ बोल रहे जनप्रतिधि झूठ बोल रहे हैं कि सड़क बनने वाली है। राजीव ने बताया कि पिछले दिनों मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ से मुलाक़ात की तो उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कोई बजट स्वीकृत नहीं है और उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रस्ताव भेजें तो सडद्वक का निर्माण शीघ्र होगा।
इससे स्पष्ट है कि जब बजट स्वीकृत नहीं तो कैसे सड़क का निर्माण होगा और जनप्रतिनिधि प्रस्ताव तक नहीं भेजे हैं। पिछले साल भी जब निज़ामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण के सवाल पर सड़क सम्पर्क संवाद किया गया तो कहा जाने लगा की कार्ययोजना भेज दी गई है, जल्द टेंडर और कार्रवाइयाँ की जाएंगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 14 से 17 अगस्त की मुड़ियार से लाहीडीह होते हुए मिर्जापुर, शिवली से रानीपुर, बेगपुर होते हुए निजामाबाद और कबीर आश्रम त्रिमूहानी की पदयात्रा के बाद, जब ऐलान किया गया कि रोड नहीं बनी तो भीख यात्रा निकाली जाएगी तब मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मांगा गया। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने आगणन रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दिया है और कहा कि शासन से बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
जर्ज़र सड़कों को सही करवाने की मांग को लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लग रहे बैनरों से देखा जा सकता है और यही नहीं लोग अपने घरों पर भी बैनर लगा रहे हैं। लाहीडीह बाजार में तो जनप्रतिधियों ने जनता और मीडिया के सवालों का जवाब भी सही से नहीं दिया। निजामाबाद की सड़क बनवाने की मांग जन आंदोलन बन गई है। जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराया जाए नहीं तो जन भीख यात्रा निकाली जाएगी। ये भीख यात्रा सवाल करेगी कि विधायक निधि, सांसद निधि और सरकार के ख़ज़ाने में क्या निज़ामाबाद की जनता के बेहतरी के लिए पैसा नहीं रह गया है। क्या जनता जो टैक्स देती है, उसे बेहतर रोड पर चलने का अधिकार नहीं है।