कार्बेट प्रशासन द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए आयोजित बैठक का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, कहा विधायक-सांसद को करो मीटिंग में शामिल !

Update: 2026-01-31 13:27 GMT

रामनगर। कार्बेट प्रशासन द्वारा आयोजित मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कॉर्बेट के सक्षम अधिकारी डीएफओ तथा नीति निर्माता विधायक व सांसद को बैठक में बुलाया जाए।

आज 31 जनवरी को सांवल्दे पूर्वी वन चौकी में मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए प्रत्येक माह के आखिरी शनिवार के क्रम में एक बैठक कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें ईडीसी अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान व ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी तथा कॉर्बेट के कालागढ़ एसडीओ अमित गवासकोटि, वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी नवीन पांडे जी व सांवल्दे पूर्व, पश्चिम, सेमलखलिया तथा हिम्मतपुर आदि ग्रामों से ग्रामीण उपस्थित हुए।

Full View

ग्रामीणों द्वारा नीति निर्माता विधायक व सांसद के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए उपरोक्त बैठक का बहिष्कार कर बैठक से उठकर चले गए और कहा कि जब तक विधायक व सांसद तथा कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर तथा डायरेक्टर बैठक में उपस्थित नहीं होंगे, हम बैठक का बहिष्कार करेंगे।

इस बहिष्कार में तारा बेलवाल, महेश जोशी, अंकित बेलवाल, करम सिंह प्रधान, तुलसी बेलवाल, पूजा सुप्याल, विमला देवी, सुनीता देवी, मंगली देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Tags:    

Similar News