झामुमो अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना से संक्रमित

शुक्रवार देर शाम आयी रिपोर्ट में शिबू सोरेन व उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए। शिबू सोरेन की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच करायी गई...

Update: 2020-08-22 04:30 GMT

जनज्वार, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। पिछले कुछ दिनों से शिबू सोरेन अस्वस्थ थे, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी व उनकी पत्नी रूपी सोरेन की स्वास्थ्य जांच करायी गई, जिसमें दोनों में संक्रमण पाया गया। 76 वर्षीय शिबू सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता हैं और झारखंड राज्य गठन आंदोलन के अगुआ रहे हैं।

इससे पहले भी एक बार शिबू सोरेन की कोरोना जांच करायी गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। शिबू सोरेन के पुत्र व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक बार फिर कोरोना जांच करायी जाएगी। इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व परिवार के अन्य लोगों की कोरोना जांच करायी गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी।

हालांकि मुख्यमंत्री आवास के अनेकों कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें निजी सहायक, गार्ड से लेकर ड्राइवर तक शामिल हैं। मुख्यमंत्री का सरकारी आवास जहां कांके रोड में स्थित है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आवास मोरहाबादी में स्थित है।

शुक्रवार को रांची जेल के आइजी व उनके कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर पर कोरोना से संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को राज्य में 955 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि अलग-अलग हिस्सों में छह लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। 

झारखंड में कोरोना संक्रमण से अबतक 28196 संक्रमित, 297 की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण से अबतक 297 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जमशेदपुर में दो, रांची, बोकारो, देवघर व साहिबगंज में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। शुक्रवार को राज्य में 8927 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 955 कोरोना संक्रमित मिले।

झारखंड में अबतक 28196 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 18372 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9527 एक्टिव केस हैं। झारखंड बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ व अन्य सरकारी अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में अबतक हा चुके हैं।

दो मंत्री मिथिलेश ठाकुर व बन्ना गुप्ता भी संक्रमित हो चुके हैं। पीचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का इलाज चल रहा है। आजसू के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

Tags:    

Similar News