Jharkhand Top 10 news : मुश्किल में जयराम महतो, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र महतो की सपत्नीक JMM में घरवापसी !

Update: 2025-01-24 07:35 GMT
Jharkhand Top 10 news : मुश्किल में जयराम महतो, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र महतो की सपत्नीक JMM में घरवापसी !

file photo

  • whatsapp icon

झारखंड की बड़ी खबरें : Jharkhand Top 10 news  

वरिष्ठ नेता शैलेंद्र महतो जल्द होंगे पत्नी के साथ जेएमएम में शामिल, दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से की मुलाकात

झारखंड आंदोलनकारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व प्रधान महासचिव और जमशेदपुर लोकसभा सीट से जेएमएम से लगातार 2 बार सांसद रहे शैलेंद्र महतो और उनकी पत्नी पूर्व सांसद आभा महतो की झामुमो में लौटने की अटकलें तेज हो गयी हैं। माना जा रहा है कि उन्हें सिर्फ झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी का इंतजार है। शैलेंद्र महतो के जेएमएम में शामिल होने के साथ ही कोल्हान में भाजपा का कुड़मी कार्ड भी खत्म हो जाएगा।

डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के करीबियों पर JLKM महिला नेता ने संगीन आरोप लगाकर सौंपा इस्तीफा, दर्ज करायी FIR

डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी के नेता और करीबी पर उनकी ही पार्टी की केंद्रीय महासचिव रजनी कुमारी ने संगीन आरोप लगाये हैं। उन्होंने अश्लील वीडियो वायरल करने करने के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करा पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रजनी का आरोप है कि जब वह डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थी तो उन पर हड़ताल खत्म करने के लिए दबाव डाला गया। उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव फरजान खान और केंद्रीय प्रवक्ता सुनील मंडल पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

Full View

IAS पूजा सिंघल को निलंबनमुक्त करने पर भड़की बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार और कांग्रेस पर किया वार

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुकीं झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबनमुक्त करने पर भड़की भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार और कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोला है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन वाले बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन इनकी सरकारें इतनी भ्रष्ट रूप से काम करती हैं, इसका शर्मनाक उदाहरण सामने आया है। झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुईं, उनके सीए से 16 करोड़ रुपये बरामद किए गए। पीएमएलए अधिकारियों ने उनसे 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए और वे पिछले 28 महीनों से जेल में थीं, दिसंबर में उन्हें जमानत मिली और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया गया।” रविशंकर आगे कहते हैं, 'कांग्रेस भी झारखंड सरकार का हिस्सा है, उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है। मेरा सवाल राहुल गांधी से है जो संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं।'

रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया पर घात लगाकर बैठे अपराधियों ने की फायरिंग, हालत गंभीर

झारखंड की राजधानी रांची में आज 23 जनवरी को मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोलियां बरसा दीं। यह घटना नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत की है। मुखिया नन्हे कच्छप सुबह करीब साढ़े छह बजे जब टहलने के लिए निकले थे तो घर से करीब एक किलोमीटर दूर घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गये। नन्हे कच्छप को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने रिम्स में भर्ती करवाया गया है।

Full View

हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में की 4 फीसदी वृद्धि, अब मिलेगा 25200 रुपये वेतन

झारखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 900 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गयी है। अब पारा शिक्षकों को मानदेय के रूप में अधिकतम 25,220 रुपए मिलेंगे। सेलरी में वृद्धि एक जनवरी 2025 से लागू होगी। मानदेय बढ़ोत्तरी के बाद किस कैटेगरी के शिक्षक को कितना मानदेय मिलेगा, इसका निर्धारण कर जिलों को पत्र भेज दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है। हालांकि झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के अनुसार अप्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी।

झारखंड की हेमंत सरकार करेगी स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन, टूरिज्म सर्किट से जुड़ेगी बिरसा मुंडा की जन्मस्थली

झारखंड की हेमंंत सोरेन सरकार स्काई डाइविंग फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से यह जानकारी साझा की गयी है। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भगवान बिरसा मुंडा के गांव और दिउड़ी मंदिर को टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की भी बात कही है। झारखंड सरकार दिउड़ी मंदिर-तमाड़-अड़की-उलीहातू होते हुए खूंटी के गुटूहातू स्थित डोंबारीबुरु को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करना चाहती है।

शादी का झांसा देकर रांची की महिला डॉक्टर से 12 लाख की ठगी, मेट्रोमोनियल साइट से हुई थी मुलाकात

रांची के बरियातू इलाके में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के रहने वाले युवक ने इमोशनल ब्लैकमेल कर उससे यह रकम ऐंठ ली। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक और महिला डॉक्टर एक दूसरे से मेट्रोमोनियल साइट के जरिये मिले थे।

धनबाद में साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी और रोजगार के नाम पर ठगी के 222 मामले आये सामने

बुधवार 22 जनवरी को डीजीपी के निर्देश पर धनबाद के छह केंद्रों में पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत शिविर लगाये गये, जिसमें साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी और रोजगार के नाम पर ठगी के 222 मामले सामने आये। कतरास में शिविर का उद्घाटन कोयलांचल के डीआइजी सुरेंद्र झा और धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड में एसएसपी एचपी जनार्दन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। धनबाद जिले के छह स्थानों पर आयोजित शिविरों में कुल 222 मामले सामने आये, जिसमें से 26 मामलों का त्वरित समाधान पुलिस द्वारा कर दिया गया।

Full View

पीएम स्वनिधि योजना लागू करने में झारखंड बना नंबर वन, लोन देने में देवघर का पहला स्थान

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू करने में झारखंड देश का नंवर वन राज्य है, वहीं लोन देने में देवघर यानी बाबाधाम पहले स्थान पर है। यहां 95 फीसदी स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार के लिए ऋण दिया गया था। केंद्रीय स्तर पर देवघर की उपलब्धियों की सराहना भी हो चुकी हैं पीएम स्वनिधि योजना में कुल 6,730 स्ट्रीट वेंडरों से आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 5,229 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण मुहैया करा दिया गया है।

झारखंड में बराज निरीक्षण करने पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और उनकी टीम पर मधुमक्खियों ने किया हमला

झारखंड के पलामू स्थित पांकी प्रखंड में वित्त मंत्री और उनकी टीम पर मधुमक्खियों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह अमानत नदी पर निर्माणाधीन बराज को देखने पहुंचे थे। अचानक हुए मधुमक्खियों के अटैक से बचने के लिए सभी इधर-उधर भागने लगे। अधिकारियों समेत कई लोग मधुमक्खियों का शिकार हो गये। सुरक्षाकर्मियों ने वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर को कार में बैठाकर मधुमक्खियों से बचाया। 

Tags:    

Similar News