रांची की बेटी नाजिया नसीम ने केबीसी में जीता एक करोड़ रुपये

नाजिया नसीम ने केबीसी में पूछे जाने वाले कुल 16 में 15 सवालों का जवाब दिया और बड़ी राशि जीत ली। 16वें सवाल के जवाब में नाजिया संशय में पड़ गईं और उन्होंने खेल से क्विट कर लिया।

Update: 2020-11-06 04:59 GMT
रांची की बेटी नाजिया नसीम ने केबीसी में जीता एक करोड़ रुपये
  • whatsapp icon

जनज्वार। रांची के डोरंडा इलाके की रहने वाली नाजिया नसीम ने अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा पेश किए जाने वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीते हैं। नाजिया नसीम का यह शो 10 व 11 नवंबर को सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा। अभी इस शो का प्रोमो दिखाया जा रहा है।

नाजिया नसीम ने केबीसी में पूछे जाने वाले कुल 16 में 15 सवालों का जवाब दिया और बड़ी राशि जीत ली। 16वें सवाल के जवाब में नाजिया संशय में पड़ गईं और उन्होंने खेल से क्विट कर लिया।


नाजिया नसीम ने रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल व संत जेवियर्स काॅलेज से पढाई की है। इसके बाद उन्होंने आइआइएमसी से पीजी डिप्लोमा किया है।

नाजिया नसीम केबीसी में भाग लेने के लिए पति व बेटे के साथ रांची से मुंबई गयीं थीं। उन्होंने कहा है कि 24 अगस्त को वीडियो काॅल के माध्यम से उन्हें शो में चयन की जानकारी दी गई थी। उनके शो का दो हिस्से में प्रदर्शन होगा जिसमें पहले दिन 10 नवंबर को वे सात सवालों का जवाब देती दिखेंगी और फिर बाकी सवालों का जवाब अगले दिन देंगी।

Tags:    

Similar News