Rajasthan News: झालावाड़ के सरकारी स्कूल में बच्चों को 25 साल तक BJP को वोट देने की दिलाई शपथ, Video हुआ Viral

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला वीडियोे वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चों को एक खास किस्म की शपथ दिलाई जा रही है...

Update: 2022-12-11 07:37 GMT

Rajasthan News: झालावाड़ के सरकारी स्कूल में बच्चों को 25 साल तक BJP को वोट देने की दिलाई शपथ, Video हुआ Viral

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला वीडियोे वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चों को एक खास किस्म की शपथ दिलाई जा रही है। बच्चों को 25 साल तक भाजपा को वोट देने की शपथ दिलाई जा रही है। शपथ का यह सीन वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है। 

Video के वायरल होने के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। शिक्षा विभाग ने आनन-फानन कार्रवाई करते हुए स्कूल में रेली आयोजित कराने को लेकर कार्यवाहक संस्था प्रधान को निलंबित कर दिया है। घटना जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र की है। यहां शुक्रवार शाम को भाजपा की जन आक्रोश यात्रा महाराजपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची थी।  

यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रभारी बाबूलाल रेनवाल और BJP विधायक गोविंद रानीपुरिया कर रहे थे। इस दौरान आयोजित सभा में लोगों के साथ यूनिफार्म पहने बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों की मौजूदगी में ही राजनीतिक भाषण भी शुरू हो गया, इनमें ज्यादातर बच्चे कक्षा एक से पांचवी तक के थे। 

भाजपा को वोट देने की शपथ

सभा में BJP जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल ने विधायक और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें 25 सालों तक भाजपा को ही वोट देने या दिलाने की शपथ दिला दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। Video में देखा जा सकता है किमौजूद उपाध्यक्ष लोगों से 25 सालों तक भाजपा को वोट देने की शपथ दिला रहे हैं। शपथ लेने के बाद लोग हाथ उपर उठाकर खुशी का इजहार भी कर रहे हैं।  

सरकारी स्कूल में सभा की नहीं ली अनुमति 

मामले के तूल पकड़ने के बाद जब अधिकारियों ने कार्यवाहक संस्था प्रधान सीताराम मीणा से पूछताछ की तो उऩ्होंने कहा कि सभा तब हुई थी जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। वह स्कूल से जा चुके थे। उन्हें सभा के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। स्कूल में सभा की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरपंच राजू बाई बंजारा के कहने पर स्कूल में ट्रैक्टर से टेंट औक साउण्ड सिस्टम का सामान डलवाया गया था। 

संस्था प्रधान निलंबित

कांग्रेस नेताओं के विरोध जताने के बाद मामले में शिक्षा विक्भाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए संस्था के प्रधान मीणा को निलंबित कर दिया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में संस्था प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं। एक टीम आज गांव भी भेजी गई है। पूछताछ के बाद रिपोर्ट उपर भेजी जाएगी। 

Tags:    

Similar News