Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी कार, 4 महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ़्तार कार फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ी. जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई.;

Update: 2022-11-17 04:30 GMT
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी कार, 4 महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी कार, 4 महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

  • whatsapp icon

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ़्तार कार फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ी. जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां आसपास के ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस के अनुसार मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है. कार को खाई से निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है. अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में अब परेशानी हो रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत बचाव दल व पुलिस पहुंच गई थी.

किश्तवाड़ के डीसी देवांश यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हादसा कार के फिसलने के कारण हुआ. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि आठ लोग प्राइवेट कैब में यात्रा कर रहे थे और सभी की दुर्घटना में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन बचाव अभियान अब भी जारी है. इससे पहले बीते शुक्रवार को जम्मू में बस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Tags:    

Similar News