बड़ी खबर : NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन

NDTV senior Journalist Kamal Khan no more : NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर आ रही है....

Update: 2022-01-14 04:22 GMT

NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन (photo : social media)

NDTV Senior Journalist Kamal Khan no more : NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर आ रही है, सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। उनकी पत्नी रुचि ने जनज्वार से उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है।

कमाल खान का जनज्वार के लिए लिखा गया विशेष लेख : भाजपा से सवाल करने के बजाय कांग्रेस के पीछे क्यों पड़ी हैं मायावती : कमाल खान का विश्लेषण

Full View

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी कहते हैं, 'कमाल खान Kamal Khan के असामयिक निधन से गहरा धक्का लगा है। कमाल और रुचि Ruchi Kumar ने मेरे साथ नवभारत टाइम्स लखनऊ में काम किया है। बहुत समझदार और संतुलित पत्रकार हमने खो दिया। यह क्या हो गया?'

13 घंटे पहले के कमाल खान की उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों पर वीडियो रिपोर्ट को शेयर करते हुए अमन शर्मा लिखते हैं, 'द लीजेंड, कमाल खान की आखिरी पीटीसी - जिसके लिए वे मशहूर थे। ये कल की ही देर शाम की बात है। वो अब नहीं रहे। जीवन इतना चंचल है।'

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह कहती हैं, कमाल खान जी, आप हमेशा याद रहेंगे अपने प्यारे व्यवहार के लिए,ईद पर प्यारा भोजन, लालटेन, दीया, मजाकिया कहानियां, दिवाली मिलन, नए साल का लंच... बेचैन और अधीर हूं, क्या आप भी... रुचि मैम के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदना, अपूरणीय क्षति है यह...

वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं, 'ईश्वर से प्रार्थना है कोई चमत्कार हो जाये और मेरे दोस्त, सहयोगी छोटे भाई कमाल खान का हृदय फिर से धड़कने लगे . वह जितने शानदार इंसान हैं उतने ही शानदार पत्रकार. #KamalKhan'

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी लिखते हैं, 'दुखद…बेहद दुखद..स्तब्ध करने वाली सुबह मित्र… बंधु…कमाल खान की मौत।'

वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहते हैं, 'मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना। देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे। सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नही छोड़ी। खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था। अलविदा।'

Kamal Khan: शब्दों के जादूगर थे कमाल खान, उनकी नाराजगी भी भारी मीठापन लेकर निकलती थी!

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कहते हैं, 'मशहूर पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर अत्यंत दुःखद और पीड़ादायी है। कल रात तक रिपोर्टिंग करने वाले कमाल खान अब हमारे बीच नहीं है ये बात मन मानने को तैयार नहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

पत्रकार उमाशंकर सिंह लिखते हैं, 'कमाल को लेकर दीवानगी ऐसी कि कल रात 9 बजे जब वे TV पर थे, उनकी बातों को एक मित्र मोबाइल पर रिकार्ड कर तभी के तभी भेज रहे थे। तनिक भी अंदेशा नहीं था कि सुबह कमाल हमें हमेशा के लिए छोड़ जाएँगे। कमाल आप जहां भी रहेंगे, कमाल रहेंगे। आपकी बातें हम सबके बीच गूंजती रहेगी।'

समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से कमाल खान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया गया है, 'अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति।दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।'

पत्रकार सोहित शर्मा लिखते हैं, 'कमाल खान सर अपने आप में एक किताब थे। उन्हें देख ना जाने कितने लोगों ने सहज तरीके से रिपोर्ट करने की प्रेरणा ली। हर चीज़ को अलग नज़रिए और अपने अलग अंदाज में बताकर कमाल खान सर ने हम सभी के दिलों में एक अलग जगह बनाई। तीन दशक से ज़्यादा समय तक उन्होंने हम सभी के दिलों पर राज किया...'

कांग्रेस के यूथ नेशनल प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी कहते हैं, 'यकीन से परे है, लेकिन क्या ये वाकई सच है? कमाल खान सिर्फ नाम नही, बल्कि पत्रकारिता जगत की वाकई एक कमाल शख्सियत थे ।।ॐ शांति !!'

पत्रकार नवीन कुमार कहते हैं, 'पत्रकारिता की एक पाठशाला ठप पड़ गई। कहन की एक काव्यशैली बिला गई। एनडीटीवी के कमाल खान हमारे बीच नहीं रहे। यह भारी शोक का समय है। श्रद्धांजलि।'

Tags:    

Similar News