Madhya Pradesh: 'फादर और चादर से दूर रहे हिंदू' बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अल्पसंख्यकों से दूर रहने की सलाह दी
दो दिन पुराने इस वीडियो में विधायक कहते हैं कि पीर बााबा तुम्हारे मंदिर जाने में बाधा है। पीरों को पूजने वालों से कह दो कि तुम जमीन में दफन करने में भरोसा करते हो, हम दुनिया को जलाने वालों पर भरोसा करते है...
Bhopal News: भाजपा के सांसद और विधायक अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले साध्वी प्रज्ञा(Sadhwi Pragya) द्वारा दिए गए बयान को लेकर चर्चा अभी थमा नहीं था कि हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अब अल्पसंख्यकों को लेकर विवादित बयान दे दिया है। भाजपा विधायक ने हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा है कि, 'फादर और चादर से दूर रहें, नहीं तो ये लोग तुम्हें बर्बाद कर देंगे।'
भोपाल हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का फादर और चादर से दूर रहो वाला वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है। इस वीडियो में विधायक दशहरा पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दुओं को सलाह दे रहे हैं। रामेश्वर शर्मा कर रहे हैं कि, 'फादर और चादर से दूर हो जाओ हिन्दुओं, यह तुम्हें बर्बाद कर देंगे।'
दो दिन पुराने इस वीडियो में विधायक आगे कहते हैं कि, 'पीर बााबा तुम्हारे मंदिर जाने में बाधा है। पीरों को पूजने वालों से कह दो कि तुम जमीन में दफन करने में भरोसा करते हो। हम दुनिया को जलाने वालों पर भरोसा करते है। जो बजरंग बली है। इसलिए कल्चर में ध्यान रखो। सुबह उठकर गुड मार्निंग भूल जाओ। सुबह उठकर श्लोक पढ़ें और जमीन को प्रणाम करें। धरती जमीन का टुकड़ा नहीं, यह साक्षात देवी है। हमें इनकी पूजा करनी चाहिए।'
वीडियो सामने आने के बाद धार्मिक संगठनों ने विधायक के इस बयान पर आपत्ति जताई है। वहीं, विपक्षी पार्टियां भी विधायक के इस बयान को लेकर भाजपा को घेरने लगी।
विवादित बयानों से है पुराना नाता
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने धर्म-संप्रदाय को लेकर विवादित बयान दिया हो। कुछ दिन पहले ही सागर में जोधाबाई और अकबर (Jodha and Akbar) के बारे में बोलते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि उनमें प्रेम नहीं था बल्कि सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगाया गया था। हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ा तो रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से तुरंत माफी भी मांग ली थी।
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक द्वारा अल्पसंख्यकों पर बयान देने के बाद कांग्रेस (Congress) ने पार्टी पर निशाना साधा है। अल्पसंख्यकों के अपमान के लिए कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह भी ऐसा ही सोचते हैं। कांग्रेस ने कहा कि इस तरह के बयानबाजी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।