Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने डिलीट किया इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा के सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबे वक्त से कुछ भी शेयर नहीं किया था। सोमवार, 31 अक्टूबर को उन्होंने अपना ट्विटर के साथ साथ इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया...

Update: 2021-11-01 15:41 GMT

राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट किया (फाईल फोटो)

Raj Kundra Pornography Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra)ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। पोर्नोग्राफी मामले में फंसे बिजनेसमैन ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा जुलाई में पोर्न वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तारी से पहले वे अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी की तरह ही सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते थे।

पोर्न केस में फंसने से पहले राज कुंद्रा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर शिल्पा शेट्टी और अपने दोनों बच्चों के वीडियोज और फोटो शेयर करते रहते थे लेकिन सिंतबर में जब वे जेल से रिहा हुए उसके बाद से वह सोशल मीडिया से दूर हो गये थे। उनके सोशल हैंडल पर लंबे वक्त से कुछ भी शेयर नहीं किया था। सोमवार, 31 अक्टूबर को उन्होंने अपना ट्विटर के साथ साथ इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया।

हालांकि, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी बीवी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। कुछ दिन तक शिल्पा ने अपने सभी प्रोजेक्टस भी कैंसिल कर दिए और मीडिया से दूर रहीं। मगर कुछ हफ्ते बाद वह फिर से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर पहले की तरह सक्रिय हो गईं। इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 23.1 मिलीयन फोलोअर्स हैं। वे अपने बच्चों और वर्कप्लेस से जुड़ी सभी अपडेट अपने प्रशंसकों को देती रहती है।

करवा चौथ पर शिल्पा ने शेयर की तस्वीर

पोर्न मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी पर भी कई तरह के आरोप लग रहे थे। मगर उस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी और देश की न्यायपालिक पर पूरा भरोसा है। वहीं, कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद दोनों ने एकसाथ कोई सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के अवसर पर अपनी एक तस्वीर जरूर साझा की थी।


Full View


बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न मामले में 50 हजार के मुचकले के साथ सितंबर में जमानत मिली थी। राज कुंद्रा ने जमानत याचिका में दावा किया कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं है जो उन्हें कानून के तहत अपराध के साथ 'हॉटशॉट्स' ऐप को जोड़ सके। कुंद्रा के जमानत याचिका में ये भी कहा गया है कि एफआईआर में उनका नाम नहीं था फिर भी पुलिस ने उन्हें मामले में घसीटा।






Tags:    

Similar News