भाजपा सांसद के भाई को भी निगल गया कोरोना, पहले ऑक्सीजन की समस्या को लेकर धरना देने की दी थी चेतावनी
भाजपा सांसद ने कहा कि वह धरने पर नहीं बैठना चाहते ताकि अफरा-तफरी का कोई माहौल न पैदा हो लेकिन मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ेगा...
जनज्वार डेस्क। लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई का कोरोना महामारी से निधन हो गया है। यह जानकारी कौशल किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। कौशल किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।'
इससे पहले कौशल किशोर ने शनिवार को वीडियो जारी करते हुए कहा था, 'घर में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट पर लोग घंटों लाइन लगाए खड़े हुए हैं। लगातार उनके पास आम जनता के फोन आ रहे हैं।'
भाजपा सांसद ने कहा कि वह धरने पर नहीं बैठना चाहते ताकि अफरा-तफरी का कोई माहौल न पैदा हो लेकिन मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, 'होम आइसोलेशन में मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी तो अस्पतालों पर दबाव कम होगा। लेकिन सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है।'