पतंजलि के डेयरी कारोबार के CEO सुनील बंसल का कोरोना से निधन, 2018 में संभाला था कार्यभार

डेयरी विज्ञान के स्पेशलिस्ट सुनील बंसल ने 2018 में बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाला था...

Update: 2021-05-24 06:46 GMT

जनज्वार डेस्क। योगगुरु रामदेव की पतंजलि संस्था भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। पतंजलि के डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल का कोरोना से निधन हो गया है।

57 वर्षीय सुनील बंसल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 19 मई को इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई।

डेयरी विज्ञान के स्पेशलिस्ट सुनील बंसल ने 2018 में बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाला था। उस वक्त कंपनी ने पैकेज्ड दूध, दही, छाछ और पनीर समेत दूध के अन्य उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

सुनील बंसल को पिछले कुछ दिन पहले ही ईसीएमओ पर रखा गया था। ईसीएमओ या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन मशीन पर मरीज को तब रखा जाता है जब उसका दिल और फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं।

Tags:    

Similar News