गुजरात में कोरोना के मामले 43 हजार के पार, सूरत बना नया हॉटस्पॉट

गुजरात में कोरोना से मृत्यु की दर 4.73 फीसदी है, जो देश में सबसे ज्यादा है, राज्य में कोरोना वायरस से 2070 लोगों की मौत हो चुकी है....

Update: 2020-07-15 03:30 GMT

गांधीनगर। गुजरात में बुधवार 15 जुलाई तक कोरोना के 915 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,723 हो गई है। वायरस से और 14 लोगों की मौत हो जाने से मौतों का आंकड़ा 2,071 तक जा पहुंचा। सुरत राज्य का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां मंगलवार को 291 नए मामले सामने आए। दूसरे स्थान पर अहमदाबाद रहा, जहां 167 नए मामले सामने आए।

अहमदाबाद में अबतक कोरोना के 23,426 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सूरत में कुल 8406 मामले सामने आए हैं। कोरोना से अहमदाबाद में अबतक 1525 और सूरत में 224 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तीसरे नंबर पर राज्य में वडोदरा है जहां 76 नए मामले सामने आने के साथ ही आंकडा 3202 जा पहुंचा है।  

Full View

जिला गांधीनगर में कोरोना के 944 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 64  लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। यह राज्य में चौथे नंबर पर है। वहीं राजकोट जिले में 713 मामले सामने आ चुके हैं। 

गुजरात में कोरोना से मृत्यु की दर 4.73 फीसदी है, जो देश में सबसे ज्यादा है। राज्य में अबतक 30,555 लोग इस कोरोना संक्रमण के बाद अब ठीक हो चुके हैं।  

बुधवार तक देशभर में 9,37,562 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,19,770 एक्टिव मामले हैं। अबतक देशभर में 24,315 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है जबकि 5,93,088 लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News