Corona Third Wave : तीसरी लहर का खतरा, बीते 24 घंटों में 309 मौतें, खौफ पैदा कर रहे इन राज्यों के आंकड़े!
Corona Third Wave : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किये गये हैं। कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं...
Corona Third Wave (जनज्वार) : देश में Covid-19 के मामले कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ते नजर आने लगे हैं। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की बात कही है, जिससे लोग खौफजदा हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 30,773 मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 309 मरीजों की मौत होने की बात भी सामने आई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किये गये हैं। कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केरल में 19,352 और कर्नाटक में 889 तथा सिक्किम में 54 नये कोरोना के मामले शनिवार को सामने आये हैं। वहीं महाराष्ट्र में Covid-19 के 3,391 नये मामले सामने आए हैं तथा 80 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली
दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 41 मामले आए और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 25,085 बनी हुई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3,391 नये मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,18,502 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,469 हो गई। राज्य में 3,841 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,28,561 हो गई।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 28 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,042 हो गई है। राज्य में शनिवार को 18 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,653 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 26,43,683 हो गई। जबकि, 22 और रोगियों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 35,310 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,581 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 25,91,480 हो गई।
केरल, सिक्किम
कोरोना संक्रमण के केरल में 19,352 और कर्नाटक में 889 तथा सिक्किम में 54 नये मामले सामने आए हैं। केरल में शनिवार को संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली और संक्रमण के 19,352 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,88,840 हो गई। वहीं 143 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 23,439 हो गई।
कर्नाटक
वहीं कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 889 नये मामले सामने आए और 14 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,67,083 और मृतकों की संख्या बढ़कर 37,587 हो गई।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नये मामले सामने आये, इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,37,353 हो गयी। इसके अलावा प्रदेश में पिछले 14 घंटों में 1,309 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14,061 हो गयी है।
रांची
झारखंड की राजधानी रांची से तीन कोरोना पोजिटिव मामले शनिवार को सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 348114 पॉजिटिव मामले अबतक हैं. यहां 74 सक्रिय मामले हैं. कोरोना संक्रमण से 342907 लोग अबतक ठीक हुए हैं जबकि 5133 मौतें हुईं हैं।