Covid 19 : कोरोनायुक्त हुए उत्तराखण्ड के 13 में से 12 जिले, बुधवार को आंकड़ों में जुड़ी पांच सेंचुरी

Covid 19 : उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीती 17 जून के बाद आज 5 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिले हैं, 17 जून को कोरोना के 264 मरीज मिले थे....

Update: 2022-01-05 14:40 GMT

कोरोनायुक्त हुए उत्तराखण्ड के 13 में से 12 जिले

Covid 19 : उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोना (Covid 19) बम फटा है। राज्य में आज 505 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। राज्य के 13 जनपदों में से 12 जनपदों में कोरोना पैर पसार चुका है। केवल रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जनपद ही फिलहाल इस महामारी से अछूता चल रहा है। प्रदेश में कुल 1000 एक्टिव केस हैं। जबकि 119 रिकवर हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून (Dehradun) में सबसे ज्यादा 253 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55, पौड़ी गढ़वाल में 60, टिहरी में 5, चमोली में 5, चम्पावत में 3, पिथौरागढ़ में 6, उधम सिंह नगर में 37, उत्तरकाशी में 2, अल्मोड़ा में 5 और बागेश्वर में 9 मामले सामने आए हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में किसी केस की पुष्टि नही हुई है।


उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीती 17 जून के बाद आज 5 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। 17 जून को कोरोना के 264 मरीज मिले थे।

Tags:    

Similar News