भारत में कोरोना ने पार किया 9 लाख का आंकड़ा, सिर्फ 3 दिनों में 1 लाख से ज्यादा मामले
मार्च के माह से कोरोना के मामलों को एक लाख का आंकड़ा पार होने में 110 दिन लगे जबकि मात्र 56 दिन में यह आंकड़ा 9 लाख के पार हो गया है...
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के 28,498 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के मामले 9 लाख पार कर गए हैं, इससे ठीक तीन दिन पहले यह आंकड़ा आठ लाख के करीब था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई है और मृतकों की संख्या 23727 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से रिकवरी करने वालों की संख्या 5,71,459 है जबकि 3,11,565 मामले अभी एक्टिव हैं। इस प्रकार लगभग 63.02 प्रतिशत मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं।
26 हजार से ज्यादा मामले अब तक का एक दिन के भीतर सबसे बड़ा आंकड़ा है। मार्च के माह से एक लाख का आंकड़ा पार होने में 110 दिन लगे जबकि मात्र 56 दिन में यह आंकड़ा 9 लाख के पार हो गया है।
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण 553 लोगों की मौत हुई है जिसमें महाराष्ट्र से 193, कर्नाटक से 73, तमिलनाडु से 66, दिल्ली से 40, आंध्र प्रदेश से 37, पश्चिम बंगाल से 24, उत्तर प्रदेश से 21, बिहार से 17, राजस्थान से 15 और गुजरात व मध्यप्रदेश में 10-10 लोगों की मौत हुई।