अब IIT कानपुर में भी कोरोना की दस्तक, छात्र और मैनेजमेंट स्टाफ समेत 100 संक्रमित

छात्रों और कर्मचारियों को आईआईटी के अंदर बने दो गेस्ट हाउस के अलग–अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है....

Update: 2021-04-29 08:32 GMT

जनज्वार डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अब आईआईटी कानपुर में भी दस्तक दे दी है।आईआईटी कानपुर में एक साथ 100 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमे 50 छात्र, फैकल्टी और स्टाफ प्रबंधन के कर्मचारी शामिल हैं।

 जानकारी के मुताबिक इन छात्रों और कर्मचारियों को आईआईटी के अंदर बने दो गेस्ट हाउस के अलग–अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है। आईआईटी का मेडिकल स्टाफ सभी संक्रमितों का उपचार कर रहा है।

आईआईटी कानपुर में एक साथ 100 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से 40 बेड का L1 सुविधा युक्त कोविड देखभाल केंद्र आईआईटी के अंदर बने योग हाल में तैयार किया है। यहां पर L1 की सारी सुविधाओं का इंतजाम भी आईआईटी प्रबंधन ने कर लिया है।

बताया जा रहा है कि योग देखभाल केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से तैयार किया गया है और अगर संक्रमित और मिलते हैं तो उन्हें यहीं पर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ छात्रावास, विजिटर हॉस्टल और इंटरनेशनल हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।

Tags:    

Similar News