Coronavirus Cases india: देश में एक बार फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के केस, 24 घंटे में 3303 नये मामले आए

Coronavirus Cases india: भारत (India) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। जिस कारण देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर की संभावना जताई जा रही है।

Update: 2022-04-28 05:47 GMT

Coronavirus Cases india: देश में एक बार फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के केस, 24 घंटे में 3303 नये मामले आए

Coronavirus Cases india: भारत (India) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। जिस कारण देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसी कारण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के कई राज्यों में फेस मास्क (Face Mask) को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही राज्य सरकारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3303 नये केस दर्ज किए गए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है।

रिकवरी दर 98.75 फीसदी हुई

ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 2563 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में रिकवरी दर 98.75 फीसदी हो गई है। कुल देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों लोगों की संख्या 4,25,28,126 हो गई है। यदि देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो, वर्तमान में 16980 मरीज एक्टिव हैं। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रही है। देश में एक्टिव केसों की दर 0.04 फीसदी रह गई है। देश में आज 39 लोगों की मौत के बाद इस संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 5,23,693 हो गई है।

भारत में कोविड-19 का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61% है। अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल्स की कोविड टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,97,669 सैंपल की जांच की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,367 नये मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार छठे दिन 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किये गये।

वैक्सीनेशन का डेटा

कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,28,126 हो गई है। नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 1,88,40,75,453 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News