बेटी की शादी के लिए किसान ने जोड़े थे 2 लाख रुपये, ऑक्सीजन खरीदने के लिए दान कर दिए

चम्पालाल ने डीएम मयंक अग्रवाल को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा, जिससे दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे। इनमें से एक जिला अस्पताल नीमच को जबकि दूसरा जीरन शासकीय अस्पताल को दिया जाएगा.....

Update: 2021-04-27 07:56 GMT

जनज्वार डेस्क। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जहां लोग अपने प्रियजनों को बचाने लिए भटक रहे हैं  वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की मदद कर इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं। ऐसे समय में मध्य प्रदेश के चम्पालाल गुर्जर, जो कि पेशे से किसान हैं, ने ऑक्सीजन खरीदने के लिए 2 लाख की रकम दान कर दी। उन्होंने ये पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए जुटाए थे।  उनके इस काम की काफी सरहाना हो रही है।

खबरों के मुताबिक, एमपी में नीमच जिले के रहने वाले किसान चम्पालाल गुर्जर ने बेटी की शादी के लिए 2 लाख रुपये जुटाए थे। लेकिन उन्होंने यह रकम नीमच जिला प्रशासन को दान कर दी ताकि वह अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी से दम तोड़ते कोविड-19 के मरीजों के वास्ते दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीद सकें।

चम्पालाल ने डीएम मयंक अग्रवाल को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा, जिससे दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे। इनमें से एक जिला अस्पताल नीमच को जबकि दूसरा जीरन शासकीय अस्पताल को दिया जाएगा। नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किसान चम्पालाल की सरहाना की। उन्होंने कहा, 'अगर सबकी सोच ऐसी हो तो निश्चित ही बड़ी मदद हो सकती है।

चम्पालाल ने बताया, 'हर बाप की तरह मेरा भी सपना था कि मैं अपनी बेटी (अनीता) की शादी धूमधाम से करूं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण रविवार को यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए मैंने यह फैसला किया।'

वहीं चम्पालाल की बेटी अनीता ने कहा, 'पापा ने जो फैसला लिया, उससे मैं खुश हूं। मेरी शादी के खर्च के रुपयों से मरीजों की जिंदगी बचेगी।'

Tags:    

Similar News