अखाड़े से आशीर्वाद लेकर अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट से जानकारी देकर हुए आइसोलेट
अखिलेश यादव ने दो दिन पहले यानी रविवार 11 अप्रैल को हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगड़ गई है...
जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने आज बुधवार खुद ट्वीट कर दी है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सपा अध्यक्ष को कुछ दिनों से हल्का बुखार महसूस आ रहा था जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया। अखिलेश यादव ने आज बुधवार 14 अप्रैल को ट्वीट कर कहा कि 'अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।'
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने दो दिन पहले यानी रविवार 11 अप्रैल को हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को मुलाकात के दौरान नरेंद्र गिरी ने अखिलेश को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया था। तब अखिलेश यादव ने आशीर्वाद लेते हुए ट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था कि 'आज उत्तराखंड में परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के दर्शन का असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ।'