Breaking News: कोरोना वायरस से Aaj Tak के टीवी एंकर रोहित सरदाना की मौत

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे...

Update: 2021-04-30 07:18 GMT

जनज्वार डेस्क। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार मौतें हो रही हैं। इसकी चपेट में अब समाचार चैनल आजतक के टीवी एंकर रोहित सरदाना भी आ गए हैं। कोरोना वायरस ने रोहित सरदाना की भी जान ले ली है। 

उनकी मौत पर उनके मित्र व जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया- अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फ़ोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है..ॐ शान्ति

टीवी एंकर दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं स्तब्ध हूँ बेहद ही दुखद खबर है। हम सबके प्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना अब नही रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, ॐ शांति।

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्वीट में लिखा- 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, 'वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति...'

लंबे समय तक जी न्यूज में एंकरिंग करने के बाद रोहित सरदाना आज तक न्यूज चैनल में बतौर एंकर जुड़े थे। आज शुक्रवार 30 अप्रैल को सुबह हार्ट अटैक आने के बाद रोहित सरदाना की मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे।

जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। लंबे समय से टीवी पत्रकारिता का चर्चित चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग कर रहे थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

अपनी मौत से एक दिन पहले तक रोहित सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय थे। अपने ट्वीटर हैंडल से रोहित ने 29 अप्रैल की सुबह किसी के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन की अपील की ​थी। कोरोना पॉजिटिव लोगों के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी। 

Tags:    

Similar News