यूपी: घर में चल रही थी बेटी की शादी तैयारी, कोरोना से माता-पिता की मौत, आइसोलेशन में पूरा परिवार

जिला सर्विलांस अधिकारी रंजन गौतम ने बताया, 'सांस लेने में तकलीफ और कम ऑक्सिजन लेवल की शिकायत के बाद दंपती को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था....

Update: 2021-04-23 15:12 GMT

प्रतीकात्मक तस्वीर


जनज्वार डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दुखद आयी है। यहां एक कॉलेज के असोसिएट प्रफेसर और उनकी पत्नी अपनी लाडली की शादी के लिए तैयारियों में जुटे थे लेकिन कोविड ने उनकी सारी खुशियां छीन ली। 7 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान ही पहले पत्नी और फिर पति ने दम तोड़ दिया। दोनों की उम्र 50 से अधिक थी।

माता-पिता के जाने से बेटी और परिवार के बाकी सदस्य सदमे में है। शादी का समारोह रद्द हो गया। 2 मई को शादी होने वाली थी। सभी आइसोलेशन में है। दुख की बात यह है कि पति की पहली रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आ गई थी और उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए 72 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। वह जल्द ही डिस्चार्ज होने वाले थे।

जिला सर्विलांस अधिकारी रंजन गौतम ने बताया, 'सांस लेने में तकलीफ और कम ऑक्सिजन लेवल की शिकायत के बाद दंपती को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पति की रिपोर्ट 15 अप्रैल को नेगेटिव आ गई थी लेकिन एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई, संभवत: कोमॉर्बिडिटी के चलते।'

उनकी पत्नी की मौत 13 अप्रैल को हो गई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। उनमें से दो बैंक में कार्यरत हैं, एक चार्टेड अकाउंट जबकि एक एलएलबी पूरा करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं।

डॉ. गौतम के मुताबिक, 'पति की मौत को कोरोना से मौत में नहीं गिना जाएगा। अभी तक बरेली में कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान 7 की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव केस की संख्या पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद बढ़ी है।'

बरेली में पिछले चार दिनों में 1,800 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं। एसएसपी रोहित सिंह समेत कई अधिकारी पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है।

Tags:    

Similar News