Allahabad University News : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में 'छात्र जन आक्रोश मार्च', अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा
Allahabad University News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने सोमवार को परिसर में छात्र जन आक्रोश मार्च निकाला और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए मेन गेट पर ताला जड़ दिया, इस दौरान आमरण अनशन में शामिल तीन में से दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई...
Allahabad University News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली और विश्वविद्यालय की फीस में 400% की बढ़ोत्तरी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे है। इस मुद्दे को जनज्वार ने उठाया था। अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने सोमवार को परिसर में छात्र जन आक्रोश मार्च निकाला और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान आमरण अनशन में शामिल तीन में से दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि फीस वृद्धि के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सातवें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। छात्रों ने सोमवार सुबह छात्रसंघ भवन से केंद्रीय पुस्तकालय के सामने मेन गेट तक आक्रोश मार्च निकाला और दोपहर 12 बजे गेट पर ताला जड़ दिया। इससे परिसर में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। शाम साढ़े चार बजे छात्र वहां से हटे और इसके बाद गेट खोला गया।
फीस वृद्धि का फैसला वापस होने तक जारी रहेगा अनशन
इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे छात्र मंजीत पटेल और राहुल सरोज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में दोनों को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, छात्र नेता राहुल प्रियदर्शी का आमरण अनशन जारी रहा। छात्रों ने निर्णय लिया कि फीस वृद्धि का निर्णय वापस होने तक अनशन जारी रहेगा। अब दूसरे छात्र आमरण अनशन पर बैठेंगे।
छात्रों ने निकलना छात्र जन आक्रोश मार्च
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली और विश्वविद्यालय की फीस में 400 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने विवि परिसर में 'छात्र जन आक्रोश मार्च' निकला। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि भाजपा सरकार से किसी को कोई उम्मीद नहीं है।
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा
छात्र जन आक्रोश मार्च पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'छात्रसंघ लोकतंत्र की प्राइमरी होते हैं। इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ बहाली की मांग हेतु 783 दिनों से क्रमिक अनशन व 400% फीस वृद्धि के विरोध में 7 दिनों से बैठे छात्र आमरण अनशन के समर्थन में विवि परिसर में निकाला गया 'छात्र जन आक्रोश मार्च' भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी का प्रतीक है।'
एबीवीपी ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय का किया घेराव
वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फीस वृद्धि का विरोध करते हुए 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को इविवि में डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव किया। बता दें कि एबीवीपी के इविवि इकाई के अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्रमवार तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाएगा और इस आंदोलन में सभी छात्रों का समर्थन प्राप्त कर इसे जन आंदोलन का रूप देगा। इस मौके पर छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी, एबीवीपी काशी प्रांत के मंत्री अतेंद्र सिंह सहित आलोक त्रिपाठी, आजाद मिश्र, कार्तिकेय त्रिपाठी, पुष्कर मिश्र आदि मौजूद रहे।