DU Admissions 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का आज आखिरी मौका, स्नातक में प्रवेश के लिए जारी हुई विशेष कटऑफ लिस्ट
DU Admissions 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी विशेष कटऑफ के लिए गार्गी कॉलेज ने 96.25 फीसदी और बीकॉम के लिए 97 फीसदी कट ऑफ रखा है...
DU Admissions 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में स्नातक के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए विशेष कट ऑफ (DU Cut off) सूची जारी कर दी गई है। यह कट ऑफ सूची विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website of DU) पर जारी की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uod.ac.in पर जाकर इस कटऑफ लिस्ट को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। एडमिशन (DU Admission) के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आज दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन पाने का आखिरी मौका है। जो भी उम्मीदवार इस कट ऑफ सूची के आधार पर विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक के पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह 14 नवंबर और 15 नवंबर 2021 रात 11.59 बजे तक विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार जो किसी कारणवश अब तक एडमिशन नहीं ले पाए या अपना एडमिशन कैंसिल करा लिया या फिर इससे पहले जारी हुए पांच कट ऑफ के तहत एडमिशन में भाग नहीं ले पाएं, वह इस विशेष कट ऑफ सूची के तहत होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इससे पहले डीयू द्वारा जारी किए गए पहले 5 कट ऑफ सूची के तहत किसी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले लिया है, वह इस विशेष कट ऑफ सूची के तहत होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें 19 नवंबर, 2021 शाम 5 बजे तक संबंधित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने का मौका नहीं मिलेगा।
डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेजों का कटऑफ
बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi Vishwavidyalaya) द्वारा जारी विशेष कटऑफ के लिए गार्गी कॉलेज ने 96.25 फीसदी और बीकॉम के लिए 97 फीसदी कट ऑफ रखा है। किरोड़ीमल कॉलेज में हिंदी (एच) के पाठ्यक्रम में 90 फीसद का आधार रखा गया है। लेडी श्री राम कॉलेज में अंग्रेजी के पाठ्यक्रम में 96.50 फीसद आधार रखा गया है। वहीं हंसराज (Hansraj College) और हिंदू कॉलेज (Hindu Collge) ने सामान्य वर्ग के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद कर दिया है
टाई की स्थिति में ऐसे मिलेगा नामांकन
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को दी गई जानकारी के अनुसार, अगर विशेष कट ऑफ सूची के तहत किन्हीं दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं और टाई की स्थिति आएगी तो एडमिशन देने के लिए नीचे दिए गए तरीके का उपयोग किया जाएगा:
1. उम्मीदवार जिसके पास परीक्षा में ज्यादा अंक हैं, उसे एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।
2. उम्मीदवार जिसकी जन्मतिथि दसवीं के सर्टिफिकेट में पहले है, उसे एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।
विशेष कट ऑफ सूची के जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से निर्देशों का पालन कर के विशेष कट ऑफ सूची को डाउनलोड कर सकते हैं:
- उम्मीदवार सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uod.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर आने के बाद स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दिए गए एडमिशन 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- डीयू स्पेशल ड्राइव कट ऑफ 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने की स्क्रीन पर पाठ्यक्रमों के अनुसार कट ऑफ सूची आ जाएगी।
- कट ऑफ सूची को चेक कर के डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के तहत लगभग 70,000 सीटें खाली होती हैं। डेटा के अनुसार अब तक 60 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन पूरे किए जा चुके हैं। कॉलेजों द्वारा योग्यता और पाठ्यक्रमों में सीट की उपलब्धता के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 9 नवंबर को बताया था कि स्नातक के नए सत्र की पाठ्यक्रमों की कक्षाएं 22 नवंबर 2021 से शुरू की जाएंगी।