Tamil Nadu News : किलाचेरी में स्कूल के हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

Tamil Nadu News : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के किलाचेरी में मंगलवार एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में 12वीं की स्टूडेंट की लाश मिली, इस खबर के सामने आते ही स्कूल कैम्पस में पुलिस बल तैनात कर दिया गया...

Update: 2022-07-25 17:18 GMT

Tamil Nadu News : किलाचेरी में स्कूल के हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

Tamil Nadu News : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के किलाचेरी में मंगलवार एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में 12वीं की स्टूडेंट की लाश मिली। इस खबर के सामने आते ही स्कूल कैम्पस में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मरने वाली लड़की का नाम पी सरला है। 17 साल की सरला के परिजन ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया, उनका आरोप था कि स्कूल वालों ने समय पर इसके बारे में जानकारी नहीं दी।

आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम

पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदारों ने ठक्कलूर में भी चक्काजाम किया। वहीं डीआईजी कांचीपुरम एम सत्या प्रिया ने कहा कि सीबी-सीआईडी ​​ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

छात्रावास के कमरे में छात्रा ने लगाई फांसी

सेक्रेड हार्ट गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली सरला, पूसनम और मुरुगम्मल की बेटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरला सुबह स्कूल गई थी और फिर अपने छात्रावास के कमरे में चली गई। जब वह कुछ घंटों के बाद भी वापस नहीं लौटी, तो स्कूल के अधिकारियों ने छात्रावास को सतर्क कर दिया और पूछताछ करने पर वह अपने कमरे में लटकी मिली। छात्रा ने फांसी लगाई थी। घटना के कारण स्कूल ने मंगलवार को छुट्‌टी घोषित कर दी।

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

मृत छात्रा की बहन भी परिवार के साथ धरने पर बैठी है। बहन का कहना है कि 'हमें शक है कि कुछ ऐसा है, जिसका खुलासा होना बाकि है। हम उसकी बॉडी तब तक नहीं लेंगे, जब तक यह पता न चल जाए कि असल में उसके साथ क्या हुआ था। वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उसने कल रात हम सबसे बात की थी।'

15 दिन में आत्महत्या का तीसरा मामला

बता दें कि पी सरला की आत्महत्या के बाद 15 दिन में यह तीसरा मामला है। इसके पहले कल्लाकुरिची और हैदराबाद में भी दो लड़कियों श्रीमथी और वर्षिता ने संदिग्ध हालात में सुसाइड किया था। दोनों मामलों की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News