UPSC Final Result 2021 : जिसे कहते हैं आतंकवादियों का गढ़, उसी जामिया से 23 छात्रों ने UPSC में पाई सफलता
UPSC Final Result 2021 : जिसे लोग आतंकवादियों का गढ़ मानते हैं और यह समझते हैं कि उस कोचिंग में पढ़ने वाले सभी छात्र आतंकी और दंगाई होते हैं, उन्हीं लोगों की सोच को यूपीएससी के रिजल्ट में झूठा साबित कर दिया है...
UPSC Final Result 2021 : जिसे लोग आतंकवादियों का गढ़ मानते हैं और यह समझते हैं कि उस कोचिंग में पढ़ने वाले सभी छात्र आतंकी और दंगाई होते हैं, उन्हीं लोगों की सोच को यूपीएससी के रिजल्ट में झूठा साबित कर दिया है। बता दें, सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम नतीजा (UPSC Final Result 2021) आज सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की कोचिंग से पढ़ी दिल्ली (Delhi) की श्रुति शर्मा यूपीएससी टॉपर घोषित की गई है। इसके साथ ही आतंकवादियों का गढ़ कहे जाने वाले जामिया मिलिया इस्लामिया के 23 छात्रों ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। बता दें कि श्रुति शर्मा ने अखिल भारतीय रैंक (AIR 1) हासिल की है। अपनी कामयाबी पर श्रुति शर्मा ने कहा है कि उन्हें यूपीएससी परीक्षा पास करने का भरोसा था लेकिन मेरिट सूची में नंबर वन आना आश्चर्य के रूप में सामने आया है।
यूपीएससी टॉपर बनी जामिया की श्रुति शर्मा
श्रुति शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट जेएनयू से करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा का प्रिय विषय इतिहास है उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन इतिहास में किया है। साथ ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से पढ़कर यूपीएससी की टॉपर बनी है।
जामिया के 10 छात्रों ने पाई सफलता
यूपीएससी की तीनों टॉपर महिलाएं हैं। अंकिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। हाल के वर्षों में जामिया को बदनाम करने की नाकाम कोशिशें हुई। जामिया को मुस्लिम यूनिवर्सिटी कहकर भी प्रचारित किया जा रहा है लेकिन यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में हिंदू बच्चों की संख्या मुस्लिम बच्चों के मुकाबले कम नहीं है। जामिया की आईएएस कोचिंग से निकलकर छात्र-छात्राएं कोई पहली बार यूपीएससी रैंकिंग में नहीं आए हैं। यहां के स्टूडेंट्स लगातार यूपीएससी में जगह बनाते रहे हैं। तमाम कोचिंग संस्थानों के मुकाबले जामिया की आईएएस कोचिंग एकदम अलग है, जिसका मकसद व्यवसायिक नहीं है।
685 सफल अभ्यर्थियों में 26% छात्र
इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिलेक्ट किया गया है। इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों में से 177 यानि करीब 26 फीसदी बेटियां है। इस बार शीर्ष 25 में से 10 स्थान यानी 40 फीसदी पर बेटियों को सफलता मिली है।
जामिया से इन 23 छात्रों ने पाई सफलता
जामिया ने 200 से अधिक दिए सिविल सर्वेंट
वहीं 2010 में अपनी स्थापना के बाद आरसीए, जेएमआई ने 200 से अधिक सिविल सर्वेंट तैयार किए हैं। इसमें यूपीएससी की परीक्षाओं के माध्यम से आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरटीएस आदि शामिल हैं। इसके अलावा, स्टेट लेवल की सिविल सेवाओं में एसडीएम और डीएसपी के रूप में अफसर दिए हैं। वहीं असिस्टेंट कमांडेंट (सीएपीएफ), आईबी, असिस्टेंट कमिश्नर और बैंक पी.ओ. भी बड़ी संख्या में इस कोचिंग से निकले हैं।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)