Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में भारी भारिश का अलर्ट, गाजियाबाद, लखनऊ और अलीगढ़ समेत कई जिलों में स्कूल बंद का आदेश

Uttar Pradesh News : Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कई दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ व गाजियाबाद समेत कई जिलों के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है...

Update: 2022-10-10 13:15 GMT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में भारी भारिश का अलर्ट, गाजियाबाद, लखनऊ और अलीगढ़ समेत कई जिलों में स्कूल बंद का आदेश

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कई दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ व गाजियाबाद समेत कई जिलों के स्कूल सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। साथ ही कई जिलों में 11 अक्टूबर तक भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं लखनऊ जिला प्रशासन ने भी सोमवार को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, मौसम विभाग की 10 अक्टूबर के लिए जारी भविष्यवाणी को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।

भारी भारिश के चलते स्कूल रहेंगे बंद

आदेश के तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों में 10 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। प्रदेश में कई दिनों से हो रही बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में जल जमाव व देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ जिलों में बरसाती नदियों में बाढ़ के चलते हालात बदतर हो गए हैं।

अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अलीगढ़ जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ के डीएम वीर सिंह ने सभी स्कूलों को 12 अक्टूबर तक बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से संबंद्ध स्कूल भी 12 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

बुलंदशहर जनपद में भी रहेंगे स्कूल बंद

वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के आदेश पर जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 10 और 11 अक्तूबर को बंद रहेंगे। 

यूपी में भारी भारिश होने की आशंका

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। वहीं बारिश के चलते तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है जो कि शर्दी शुरू होने की संकेत दे रही है।

Tags:    

Similar News