Baba Ramdev : कोरोना के बाद बढ़ गये हैं भारत में कैंसर के मरीज, योगगुरु बाबा रामदेव का दावा

Baba Ramdev : जब रामदेव ने कोरोना के बाद देश में बढ़ते कैंसर का दावा किया तो उस समय उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मंच साझा कर रहे थे....

Update: 2023-02-18 12:19 GMT

 (

Baba Ramdev : योगगुरु के नाम से प्रसिद्ध पतंजलि प्रमुख बाबा रामदेव ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के बाद भारत में कैंसर के मामले बढ़े हैं। गोवा के मीरामार बीच पर पतंजलि योग समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए रामदेव ने आज शनिवार 18 फरवरी को कहा कि देश में कैंसर बहुत बढ़ गया है। कोरोना के बाद इस बीमारी के मामले बढ़ गए हैं। लोगों ने आंखों की रोशनी, सुनने की क्षमता भी खो दी है।'

गौरतलब है कि गोवा में पतंजलि योग समिति द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जब रामदेव ने कोरोना के बाद देश में बढ़ते कैंसर का दावा किया तो उस समय उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मंच साझा कर रहे थे।

जब रामदेव ने यह दावा किया, उस समय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने मंच पर सीएम सावंत के साथ योग भी किया और कहा कि पर्यटकों को गोवा में केवल पर्यटन के लिए नहीं बल्कि ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, कैंसर और अन्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए भी आना चाहिए। गोवा को योग, आयुर्वेद, सनातन और अध्यात्म का पर्यटन केंद्र बनाया जाना चाहिए।

रामदेव ने मंच से कहा कि जब गोवा में पर्यटकों की संख्या कम होती है उस समय के लिए राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। दुनिया भर से लोग यहां आएंगे तो न सिर्फ पर्यटन बल्कि आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। होटल इंडस्ट्री से रामदेव ने निवेदन किया वे होटल व्यवसायी 'पंचकर्म' ट्रीटमेंट शुरू करें और पर्यटकों को योग से परिचित कराएं। गोवा खाने-पीने का अड्डा नहीं होना चाहिए, क्योंकि जीवन सिर्फ खाने, पीने और मरने के बारे में नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रामदेव सनातन पर बयानों के बाद भी विवादों में आये थे। उन्होंने कहा था, पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे। आने वाले समय में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा। आजकल सनातन धर्म पर लगातार हमला हो रहा है। रामायण, भगवत गीता, वेद और उपनिषद को कलंकित करने की कोशिश की जा रही है। यह सब अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। सनातन के खिलाफ चल रहे प्रोपेगैंडा को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसके अलावा मुस्लिमों पर भी वे विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा था 'मुसलमान सुबह की नमाज पढ़ते हैं। उसके बाद उनसे पूछो कि तुम्हारा धर्म क्या कहता है? बस पांच बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन में जो आए वो करो। हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वो करो।'

Tags:    

Similar News