सर्दियों में ब्लड प्रेशर का बढ़ना हो सकता है बहुत खतरनाक, जानिये क्या मिलते हैं हाई बीपी के संकेत !

बीपी (रक्तचाप) का अचानक बढ़ना ख़तरनाक है। ऐसे में बीपी की रीडिंग 180/120 मिलीमीटर या इससे अधिक हो सकता है। यह एक चिकित्सीय आपातकाल है। इससे दिल का दौरा, स्ट्रोक या अन्य जीवन-घातक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं...;

Update: 2024-11-27 15:41 GMT
Health Tips In Hindi Bp Differs In Both Hands It Could Be A Risk Of Heart Attack

file photo 

  • whatsapp icon

High Blood Presser reason : सर्दियों में ब्लड प्रेशर का बढ़ना एक आम बात है,क्योंकि इस मौसम में ब्लड सप्लाई के लिए हार्ट पर हमेशा दबाव बना रहता है और इसी दबाव की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता और घटता रहता है। इसलिए इसे हल्के में लेना ठीक नहीं है। सामान्य रूप से ब्लडप्रेशर 120-80 होना चाहिए, लेकिन अगर आपका बीपी 140-90 या इससे ज़्यादा है तो अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

आइए जानते हैं हाई ब्लड प्रेशर के क्या-क्या संकेत होते हैं?

—सीने में दर्द रात के वक्त अगर सीने में तेज दर्द हो या अक्सर दर्द होता रहे तो संभल जाना चाहिए,क्योंकि यह हाई ब्लड प्रेशर का इशारा भी हो सकता है।

—पेशाब का बार-बार आना

—अचानक से सांस फूलना

—नींद न आना

—ज्यादा थकान

—अचानक से बीपी बढ़ना

Full View

बीपी (रक्तचाप) का अचानक बढ़ना ख़तरनाक है। ऐसे में बीपी की रीडिंग 180/120 मिलीमीटर या इससे अधिक हो सकता है। यह एक चिकित्सीय आपातकाल है। इससे दिल का दौरा, स्ट्रोक या अन्य जीवन-घातक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

बचाव के लिए क्या करें?

सर्दी में बीपी नियंत्रित रहे इसके लिए खासतौर पर योग और एक्सरसाइज जरूर करें। साथ ही इस दौरान अपनी डाइट में गाजर, मूली, चुकंदर और मेथी समेत हरी सब्जियों को जरूर शामिल कर लें। इनमें पोटेशियम, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने के साथ ही बीपी को मैनेज करने में मदद करते हैं।

साथ ही एहतियातन सबसे पहले भोजन में नमक कम कर दें। कई अध्ययनों में पाया है कि ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में नींबू फायदेमंद है। लेमन ड्रिंक में कई जबरदस्त खनिज पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें उपस्थित कैल्शियम और पोटेशियम हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिये इसका इस्तेमाल खाने में बढ़ा लें। 

Tags:    

Similar News