क्या इंसानी डॉक्टरों को बेरोजगार कर देंगे एआई डॉक्टर, चीन के एजेंट हॉस्पिटल में AI डॉक्टरों और नर्सों का स्टाफ !

Update: 2025-07-09 06:18 GMT

प्रतीकात्मक फोटो

AI Doctor hospital in China : चीन ने सिंघुआ विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक अग्रणी एआई अस्पताल का अनावरण किया है, जिसमें 14 एआई संचालित डॉक्टर शामिल हैं। इस हॉस्पिटल का नाम ‘एजेंट हॉस्पिटल’ है। इसे शिंघुआ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। इस हॉस्पिटल में 14 एआई डॉक्टर्स और चार नर्स मौजूद हैं। ये चिकित्सक हर रोज तकरीबन 3 हजार से ज्यादा मरीजों का वर्चुअल तौर से इलाज करने की क्षमता रखते है। इस हॉस्पिटल के एआई डॉक्टर्स को बीमारियां पहचानने, मरीजों का इलाज करने, नर्स को मरीजों का डेली मदद करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। इस सिस्टम को सबसे पहले मेडिकल विश्वविद्यालयों में सहायता के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

एआई हॉस्पिटल की मदद से मिलेंगी हेल्थ सुविधाएं

एआई के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये एआई डॉक्टर्स वर्ल्ड में किसी भी तरह की महामारी फैलने और उनके इलाज के बारे में भी सूचना देने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार एआई हॉस्पिटल ने अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग के एग्जाम के सवालों को 93.6 प्रतिशत एक्यूरेसी के साथ आंसर दिया है। इस फ्यूचरिस्टिक वर्चुअल हॉस्पिटल से मेडिकल स्टूडेंट्स को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इनकी मदद से ज्यादा लोगों तक हेल्थ सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

Full View

हाल ही में चीनी शोधकर्ताओं ने एक इंटरव्यू में हेल्थ सेक्टर में किए गए इस इनोवेशन के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि एआई हॉस्पिटल का कॉन्सेप्ट मरीजों के इलाज के लिए एक नई पहल है। यह पहल सिर्फ मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं बल्कि आम जनता दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।

शोधकर्ताओं का कहना है कि ये AI डॉक्टर्स वर्ल्ड में किसी भी तरह की महामारी फैलने और उनके इलाज के बारे में भी सूचना देने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार,एआई हॉस्पिटल ने अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग के एग्जाम के सवालों को 93.6 प्रतिशत एक्यूरेसी के साथ आंसर दिया है। इस फ्यूचरिस्टिक वर्चुअल हॉस्पिटल से मेडिकल स्टूडेंट्स को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इनकी मदद से ज्यादा लोगों तक हेल्थ सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

हेल्थ सेक्टर में किए गए इस इनोवेशन के बारे में चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि एआई हॉस्पिटल का कॉन्सेप्ट मरीजों के इलाज के लिए एक नई पहल है। यह पहल सिर्फ मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मगर यहां एक सवाल यह उठना शुरू हो चुका है कि क्या इंसानी डॉक्टरों को एआई डॉक्टर बेरोजगार कर देंगे, उनके रोजगार के लिए खतरा बनकर उभरेंगे।

Tags:    

Similar News