कार्बेट पार्क से क्षमता से अधिक टाइगर और जंगली जानवरों को हटाने, ग्रामीणों पर लगे फर्जी मुकदमे हटाने के खिलाफ सांवल्टे में होगी महापंचायत !

कार्बेट प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे रद्द किए जाने, कार्बेट टाइगर निदेशक साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा व वन क्षेत्राधिकार भानु प्रताप के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग एवं लापरवाही बरतने को लेकर मुकदमा कायम किए जाने, कार्बेट पार्क में उसकी धारण क्षमता से अधिक टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को हटाए अथवा मारे जाने, मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए जाने आदि मांगों को लेकर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी...;

Update: 2025-02-17 14:29 GMT
कार्बेट पार्क से क्षमता से अधिक टाइगर और जंगली जानवरों को हटाने,  ग्रामीणों पर लगे फर्जी मुकदमे हटाने के खिलाफ सांवल्टे में होगी महापंचायत !
  • whatsapp icon

Ramnagar news : संयुक्त संघर्ष समिति ने आदमखोर टाइगर के पकड़े जाने के बाद पिछले 5 दिन से सांवल्दे वन चौकी के समक्ष जारी धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि जंगली जानवरों से इंसानों, फसलों व मवेशियों की सुरक्षा को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 24 फरवरी को दिन में 11 बजे से वन चौकी के समीप सांवल्दे में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्बेट प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे रद्द किए जाने, कार्बेट टाइगर निदेशक साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा व वन क्षेत्राधिकार भानु प्रताप के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग एवं लापरवाही बरतने को लेकर मुकदमा कायम किए जाने, कार्बेट पार्क में उसकी धारण क्षमता से अधिक टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को हटाए अथवा मारे जाने, मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए जाने आदि मांगों को लेकर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

समिति ने चांदनी डिपो में नया पर्यटन जोन का विरोध कर रहे ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया है तथा प्रेम बल्लभ जोशी द्वारा रामनगर कोतवाली में दी गई तहरीर को पुलिस द्वारा रिसीव न किए जाने के कारण उसे डाक द्वारा प्रेषित कर दिया है।

ग्राम सांवल्दे में बैठक का संचालन करते हुए तारा बेलबाल ने आंदोलन में सहयोग एवं समर्थन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने कहा कि कार्बेट पार्क में टाइगर की संख्या उसकी धारण क्षमता के मुकाबले चार गुना हो गई है। लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि कार्बेट पार्क से टाइगर की संख्या को सीमित किया जाए।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत व इंद्र रावत में समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, संजय मेहता, भूवन चंद्र, बालम थापा, गीता आर्य, नरगिस, मुन्नी, माया, सुनीता, भगवती, प्रकाश पांडेय, गिरीश चंद्र बोडाई, कौशल्या, भगवती, मीणा लकचौरा, सरस्वती, ललित पांडे, इंद्रलाल, सुनीता, सरोज, पुष्पा, जमीला आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News